बिच्छू डॉट कॉम। ग्राहकों के पास 6,000mAh बैटरी वाले पोको एम3 (Poco M3) स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसे 9500 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है। फोन की कीमत तो 500 रुपये कम है ही, साथ ही इसपर HDFC बैंक धारकों को अतिरिक्त छूट भी मिल रही है। फोन में बड़ी बैटरी के अलावा 48MP का प्राइमरी कैमरा, बड़ी डिस्प्ले, 6 जीबी रैम और शानदार प्रोसेसर भी मिलता है। आइए जानते हैं फोन की ज्यादा डीटेल्स……
यह फोन दो वेरिएंट में आता है। फोन के 64 जीबी मॉडल की कीमत लॉन्चिंग के समय 10,999 रुपये और 128 जीबी मॉडल की कीमत 11,999 रुपये थी। फिलहाल यह फोन 10,499 रुपये और 11,499 रुपये में बिक रहा है। इसके अलावा HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। इस तरह फोन का बेस मॉडल 9,499 रुपये में मिल जाएगा।
पोको एम3 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में सेल्फी कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच मिलती है। फोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी की रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित MIUI 12 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए Poco M3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। Poco M3 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है।