भोपाल। सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के नेतृत्व में सिंगोली में विकास यात्रा ग्राम जराड़ से प्रारंभ होकर चक सोडीजर बडी, धनगांव, धारडी कदवासा एवं ग्राम थडोद पहुंची। विकास यात्रा को ग्रामीण क्षेत्रों में अपार समर्थन मिल रहा है। लोग उत्साहपूर्वक विकास यात्रा में शामिल हो रहे है।
मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने विकास यात्रा के दौरान गाँव धनगांव में 43.53 लाख लागत से बनने वाले उप स्वास्थ केंद्र भवन का भूमिपूजन कर शिलान्यास भी किया।मंत्री श्री सखलेचा ने इस अवसर पर कहा, कि प्रदेश सरकार की मंशा है, कि हर व्यक्ति, हर परिवार आत्मनिर्भर बने। सभी आत्मनिर्भर होंगे, तो प्रदेश व देश आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होने कहा, कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2024 तक कोई भी आवासहीन नहीं रहेगा। सभी को पक्की छत सरकार उपलब्ध करवायेगी। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान लाड़ली बहना योजना प्रारंभ कर रहे है। इसके तहत महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपये का भुगतान सरकार करेगी।
मंत्री श्री सखलेचा ने विकास यात्रा के दौरान ग्रामीण विद्यार्थियों से संवाद भी किया। उन्होने छात्र-छात्राओं से कहा, कि वे लक्ष्य निर्धारित कर, उसे हासिल करने का प्रयास करें और आगे बढ़े। विकास यात्रा के दौरान गाँव-गाँव में ग्रामीणों ने मंत्री श्री सखलेचा का उत्साहपूर्वक आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि,ग्रामीण एवं अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।