ग्रामों का समग्र विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता में

राज्य सरकार

राज्य मंत्री श्री कावरे ने सामुदायिक भवनों का किया भूमि-पूजन

भोपाल। आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर नानो कावरे ने कहा है कि राज्य सरकार ग्रामों के समग्र विकास के लिये योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामों के अधोसंरचना विकास के लिये धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जायेगा। राज्य मंत्री श्री कावरे बुधवार को परसवाड़ा क्षेत्र के ग्राम दुगलई, उमरिया एवं मौरिया में सामुदायिक भवन निर्माण के भूमि-पूजन कार्यक्रम का संबोधित कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री कावरे ने कहा कि परसवाड़ा क्षेत्र में जिला खनिज निधि से 40 करोड़ रूपये लागत के विकास कार्यों को मंजूरी दिलाई गई है। इसके साथ ही परसवाड़ा में चिकित्सा सुविधा के विस्तार के लिये 42 औषधालय भवन बनाये जा रहे हैं। सिंचाई सुविधा के विस्तार की चर्चा करते हुए आयुष राज्य मंत्री ने बताया कि 146 करोड़ रूपये लागत की लामता सिंचाई योजना को भी मंजूरी दी जा चुकी है। इस सिंचाई योजना से पाइप लाइन के माध्यम से करीब 55 ग्रामों के खेतों में पानी पहुँचाया जायेगा। इस मौके पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया गया। रोगियों को नि:शुल्क दवाइयाँ वितरित की गई।

Related Articles