निर्माण कार्यों को तय समय में गुणवत्ता के साथ पूरा करायें : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी

भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करवाना सुनिश्चित करें। मंत्री डॉ. चौधरी मंत्रालय में मिशन के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने मिशन की पब्लिक हेल्थ यूनिट, जिला अस्पतालों में इंटीग्रेटेड हेल्थ लेब सहित विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

मंत्री डॉ. चौधरी ने निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को कहा कि वे निर्माण स्थल का सतत निरीक्षण करें और कार्य की प्रगति में तेजी लाएँ। बैठक में स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, एमडी एनएचएम सुश्री प्रियंका दास और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles