हरदा शीघ्र होगा शत-प्रतिशत सिंचित जिला : कृषि मंत्री पटेल

कृषि मंत्री पटेल

सिंचाई सुविधा से वंचित क्षेत्रों के लिये कार्य-योजना तैयार

भोपाल। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा जिले में सिंचाई सुविधाओं की नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार हरदा शीघ्र ही शत-प्रतिशत सिंचित जिला बनेगा। जिले में सिंचाई सुविधा से वंचित क्षेत्रों के लिये कार्य-योजना तैयार कर ली गई है।

मंत्री श्री पटेल ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, जल-संसाधन और जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि हरदा को पूर्ण रूपेण सिंचित जिला बनाने के लिये त्वरित कार्यवाही करें। मोरन्ड गंजाल और होशंगाबाद बैराज परियोजना क्रियान्वयन इकाई सिवनी-मालवा के परियोजना प्रशासक श्री डी.आर. आकरे ने बताया कि जिले में सिंचाई सुविधा से वंचित 118 ग्राम को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिये शहीद इलाप सिंह माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना प्रस्तावित है।

मंत्री श्री पटेल ने बताया कि प्रस्तावित परियोजना के लिये सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करें। उन्होंने बताया कि उक्त परियोजना से हरदा जिले की हंडिया तहसील के 68, खिरकिया के 25, टिमरनी के 21 और हरदा तहसील के 4 गाँव के किसान लाभान्वित होंगे। उक्त परियोजना से 26 हजार 890 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इससे नर्मदा जल, पाइप केनाल से किसानों को उपलब्ध हो सकेगा।

कृषि मंत्री पहुँचे खेल मैदान
कृषि मंत्री श्री पटेल ने मध्यप्रदेश के 67 वें स्थापना दिवस पर हरदा के स्थानीय स्टेडियम पहुँच कर खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने स्टेडियम में रस्साकसी प्रतियोगिता का आनंद लिया और साथ ही क्रिकेट खिलाड़ियों को किट भी वितरित किये। मंत्री श्री पटेल ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएँ दी।

Related Articles