अपनी संस्कृति और विरासत के प्रति सम्मान व्यक्त करने का उत्सव है गौरव दिवस

गौरव दिवस

राज्य मंत्री श्री पटेल रामनगर के गौरव दिवस समारोह में हुए शामिल

भोपाल। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि गौरव दिवस अपने क्षेत्र की संस्कृति, परम्परा और विरासत के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक अच्छा माध्यम है। प्रदेश में नगरों एवं ग्रामों का गौरव दिवस मनाया जाना मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसनीय पहल है। राज्य मंत्री श्री पटेल सतना जिले के रामनगर में गौरव दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा कि रामनगर का प्रत्येक नागरिक संकल्प लेकर नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करेगा, तभी हम प्रदेश में अपनी विशिष्ट पहचान बना सकेंगे। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि विकास के कार्य तभी सफल होते हैं, जब इनमें अधिक से अधिक जन-भागीदारी सुनिश्चित की जाये। राज्य मंत्री श्री पटेल ने इस मौके पर 8 करोड़ 18 लाख रूपये लागत के शॉपिंग कॉम्पलेक्स और करीब 25 लाख रूपये लागत के संजीवनी क्लीनिक भवन निर्माण का भूमि-पूजन भी किया।

Related Articles