पृथ्वी मात्र मनुष्यों की ही नहीं, अन्य प्राणी भी हैं बराबर के साझेदार: पशुपालन एवं डेयरी मंत्री

पशुपालन एवं डेयरी मंत्री

भोपाल। विश्व पशु कल्याण दिवस पर पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने कहा है कि प्राणी मात्र के साथ दया और प्रेम का भाव रखें। पर्यावरण संतुलन में पशु-पक्षियों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। पृथ्वी केवल मनुष्यों की ही नहीं, अन्य प्राणी भी इसके बराबर के साझेदार हैं। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि विश्व पशु दिवस का उद्देश्य, पशु कल्याण मानकों में सुधार लाना और जन-साधारण में पशुओं के प्रति संवेदना उत्पन्न करना है। उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे अपने पशुओं के साथ प्रेम और घर के सदस्यों जैसा संबंध रखें। अक्सर देखा जाता है कि गाय अनुपयोगी होने पर लोग लावारिस अवस्था में सड़कों पर छोड़ देते हैं। इससे सड़क दुर्घटनाएँ अधिक होती हैं और गाय एवं वाहन चालक, दोनों के ही प्राणों की क्षति होती है।

मंत्री श्री पटेल ने पशुपालकों से कहा कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में लम्पी चर्मरोग को रोकने के लिये वैक्सीन उपलब्ध हो चुका है। टीकाकरण युद्ध स्तर पर जारी है। आप भी अपने गौ-वंश के स्वास्थ्य और स्थल की साफ-सफाई का भरपूर ध्यान रखें।

Related Articles