ईशान ने क्यों कर दिया ऑटोग्राफ देने से मना……वजह जानकर आप भी खुश हुए बिना नहीं रह पाएंगे….?

 ईशान किशन

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे तो आप सबने देखा ही होगा… और उस मैच में दोहरा शतक मारकर दुनिया के तमाम खिलाड़ियों के रिकार्ड ध्वस्त करने वाले ईशान किशन से भी आप प्रभावित होंगे….. लेकिन ईशान ने हाल ही में एक चाहने वाले को अपने ऑटोग्राफ देने से मना कर दिया…. आखिर क्या वजह थी कि इसके बाद वह चाहने वाला ईशान किशन से और भी प्रभावित हो गया…. आइए आपको पूरी कहानी बताते हैं। दरअसल ईशान किशन इन दिनों अपनी झारखंड की टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। इसी के दौरान एक प्रशंसक ने ईशान किशन को अपना फोन पकड़ाते हुए उस पर ऑटोग्राफ देने का आग्रह किया था। ईशान इसके लिए तैयार थे, लेकिन जब उन्होंने देखा कि वहां पर पहले से ही एमएस धोनी का ऑटोग्राफ है तो उन्होंने विनम्रता से जवाब दिया कि वह भारत के पूर्व कप्तान के हस्ताक्षर के बगल में ऑटोग्राफ देने के स्तर तक नहीं पहुंचे हैं। इसलिए उन्होंने अपने सिग्नेचर नीचे किए। दरअसल ईशान किशन भी धोनी की ही तरफ झारखंड के रहने वाले हैं और वे पूर्व कप्तान की बेहद इज्जत भी करते हैं। वे हमेशा धोनी की प्रशंसा भी करते रहते हैं। ऐसे में वे धोनी के सिग्नेचर के ऊपर कैसे साइन कर देते। इसलिए उन्होंने फैन की डिमांड पर अंत में धोनी के नीचे साइन किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है, ईशान किशन कह रहे हैं, “माही भाई का सिग्नेचर है, उसके ऊपर मैं कहां से घुस जाऊं? हम लोग अभी उतना पहुंचे नहीं वहां पर जहां, धोनी के ऑटोग्राफ के साथ अपना ऑटोग्राफ दें। मैं नीचे कर देता हूं, ठीक है।”

Related Articles