आईपीएल से बीसीसीआई कितनी रकम कमाएगी… हैरान रह जाएंगे आप…..500 अरब होने वाली है कमाई….

आईपीएल-बीसीसीआई

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लिए आईपीएल दुधारू गाय की तरह हो गयी है….. जो लगातार बोर्ड की बंपर कमाई का जरिया बनती जा रही है। इस बार की कमाई अगर आप जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे…… क्योंकि इस बार बोर्ड आईपीएल से 500 अरब कमाने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मीडिया अधिकार की राशि लीग के विकास पर असर डालेगी। खासकर दो नई टीमों के आने से आईपीएल के डिजिटल विकास में भी मदद मिलेगी। आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस दो नई टीमें खेलेंगी। शाह ने कहा कि आईपीएल के आकांक्षी मूल्य ने सभी की अपेक्षाओं को पार कर लिया है। उन्होंने किसी भी राशि पर चर्चा करने से इनकार किया, लेकिन कहा कि जो भी राशि होगी वह लीग के विकास पर असर डालेगी। शाह ने कहा कि बीसीसीआई आगामी सप्ताह की शुरुआत में 2023-27 चक्र के लिए लीग के मीडिया अधिकारों के लिए निविदाएं जारी करेगा और दो महीने में ई-नीलामी पूरी करेगा। उम्मीद है कि इससे 500 अरब रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने विभिन्न प्रस्तावों का अध्ययन किया है और साथ ही अलग टीवी और डिजिटल बोलियों पर भी विचार किया जाएगा। इसका मतलब है कि अमेजन डाट काम इंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सोनी ग्रुप कार्प और वाल्ट डिज्नी कंपनी से टीवी और डिजिटल ब्रॉडकास्ट के अधिकार को लेकर मुकाबला करेंगे। अधिकार के लिए रिकार्ड राशि 500 अरब रुपये तक जा सकती है। डिज्नी के स्वामित्व वाली स्टार इंडिया भारत में शीर्ष प्रसारणकर्ताओं में शामिल है। उसने और सोनी ने 2022 तक डिजिटल और टेलीविजन अधिकार के लिए 163.48 अरब रुपये का भुगतान किया है। शाह ने कहा, आईपीएल में लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें भी शामिल हुई हैं और उनके आने से भी लीग को फायदा हुआ है। सिर्फ 14 सत्र में हमने अभूतपूर्व आंकड़े दर्ज कर लिए और हम अन्य लोकप्रिय लीगों तक पहुंच गए। हम सिर्फ टेलीविजन ही नहीं, बल्कि डिजिटल पर भी देखे जा रहे हैं। 10 टीमों की लीग मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू हो सकती है।

Related Articles