नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। फुटबाल के महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप 2022 के आखिरी तीन मुकाबलों में से एक अहम मुकाबला यानी सेमीफायनल अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच आज रात खेला जाना है लेकिन विश्वप्रसिद्ध अर्जेंटीना और उनके स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी को लेकर संशय के बादल हैं…… एक विवाद इसकी वजह है और लोगों को लगता है कि कहीं इस विवाद के चलते मेसी ही बाहर न हो जाएं…… आईए मैच से पहले हम आपको बताते हैं कि आखिर यह विवाद क्या है और क्यों लटक रही है मैसी पर निलंबन की तलवार… फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना को क्रोएशिया के खिलाफ मैच खेलना है। इस मैच से पहले अर्जेंटीना की टीम को बड़ा झटका लग सकता है। टीम के कप्तान और स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी को फीफा अगले कुछ मैचों के लिए बैन कर सकती है। ऐसे में अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप जीतने के सपने पर पानी फिरने की उम्मीद है। दरअसल अर्जेंटीना के कप्तान द्वारा मैच रैफरी एंटोनियो मातेउ लाहोज से लड़ने और उनसे बहस करने के कारण फीफा ने मेसी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। आज इस पर फैसला आने की उम्मीद है। फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर-फाइनल में अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस हाई वोल्टेज मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी कई बार आपस में भिड़ते नजर आएं। दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मैच था। सेमीफाइनल में जाने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी जान लगा दी। मैज के दौरान खिलाड़ियों को आपस में भिड़ता देख मैच रैफरी एंटोनियो मातेउ लाहोज ने कई बार खिलाड़ियों को रोका। यहा तक की पूरे मैच के दौरान उन्होंने कुल 16 बार येलो कार्ड दिखाया। रैफरी के बार-बार मना करने के बावजूद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ते रहे। मैच के दौरान नीदरलैंड के डेनजेल डम्फ्रीज को रैफरी ने दो येलो कार्ड दिखाया, जिस वजह से वह गेम जब पेनल्टी शूटआउट में गया तब मैदान नहीं उतर सके। मैच के दूसरे हाफ के एक्सट्रा टाइम के दौरान अर्जेंटीना के लियोनल मेसी के रैफरी ने येलो कार्ड दिखाया। मेसी समेत अर्जेंटीना की टीम को कुल 8 येलो कार्ड दिखाए गए। यहां तक की मैच खत्म हो जाने के बाद भी अर्जेंटीना के खिलाड़ी रैफरी से लड़ते रहे। इस घटना में मेसी का भी नाम शामिल था। अंत में फीफा ने मेसी और अर्जेंटीना की पूरी टीम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी। फीफा इस पर पूरी तरह से जांच करने के बाद अर्जेंटीना के कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ एक्शन ले सकता है। सेमीफाइनल से ठीक पहले फीफा अगर अर्जेंटीना के खिलाफ एक्शन ले लेता है तो उनके वर्ल्ड कप के सपनों को बड़ा ठेस लगने की उम्मीद है।
13/12/2022
0
143
Less than a minute
You can share this post!