मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। लगातार दो सीजन से ऐसा होने जा रहा है जब शक्तिशाली और पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस प्लेऑफ से ही बाहर होने जा रही है। कल रात 8वां मुकाबला हारने के साथ ही यह मुहर सी लग गयी है कि अब उनका प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन है। आईए आपको बताते हैं कि आखिर वे कौन से कारण थे जिनके चलते मुंबई इंडियन को यह शर्मनाक दौर देखना पड़ रहा है। लीग के इतिहास में यह छठी बार है जब मुंबई प्लेऑफ में जगह बनाती नहीं दिख रही है। इससे पहले वो, 2008, 2009, 2016, 2018 और 2021 में प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी। आईपीएल के 15वें सीजन में मुंबई इंडियंस की ओपनिंग जोड़ी अब तक कुछ बड़ा कमाल नहीं कर पाई है। कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन की ओपनिंग जोड़ी इस सीजन में अब तक एक बार भी बड़ी साझेदारी नहीं कर पाई है। शुरुआती आठ मैचों में रोहित ने 153 जबकि ईशान ने 199 ही बनाए हैं। टीम को ठोस स्टार्ट नहीं मिलने की वजह से आगे आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ रहा और दबाव में वे भी अपना विकेट थ्रो कर रहे हैं। लगातार आठ मैच हारने के बाद कप्तान रोहित ने भी माना कि कोई भी बल्लेबाज जिम्मेदारी उठाने को तैयार नहीं है। आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी में वो पैनापन नजर नहीं आ रही है, जिसके टीम जानी जाती है। सीजन में 200 का स्कोर बनाने के बाद भी गेंदबाज उसका बचाव नहीं कर पा रहे हैं। मेन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को किसी अन्य गेंदबाजों का सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है। टीम को ट्रेंट बोल्ट की कमी खल रही है, जोकि शुरुआत में नई गेंद से विकेट दिलाते थे। टाइमल मिल्स, जयदेव उनादकट और बासिल थम्पी जैसे गेंदबाज खूब रन लुटा रहे हैं। हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के न होने से टीम को ऑलराउंडर्स की कमी खल रही है। कीरोन पोलार्ड भी अकेले कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं। वह गेंद और बल्ले से अपनी छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं। हार्दिक पांड्या और क्रुणाल के दूसरी टीमों में चले जाने से मुंबई इंडियंस इनका विकल्प नहीं तलाश पाई है। नीचले क्रम में टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज विस्फोटक पारी नहीं खेल पा रहा है।
25/04/2022
0
196
Less than a minute
You can share this post!