नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। बात 2010 की है…. एक अफ्रीकी गेंदबाज जब धोनी को गेंदबाजी करने आया तो वह नहीं जानता था कि जिसे वह गेंद फेंक रहा है वह दुनिया का धुरंधर माही है….. लेकिन गेंद खेलने के तरीके से उसे यही लगा कि यह बल्लेबाज तो नौसिखिया है…… यह गेंदबाज था एनरिच नॉर्टजे….. जिसने अब जाकर इस बात का खुलासा किया है। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे ने एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए कहा है कि साल 2010 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स(सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नौसिखिया बल्लेबाज समझ लिया था। यह बात 2010 चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट के दौरान की है, जिसमें नॉर्टजे को सीएसके के नेट्स के लिए गेंदबाजी करने के लिए बुलाया गया था। उस समय उनकी उम्र मात्र 16 साल की थी। उस सीजन में धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की लोकल टीम को आठ विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। नॉर्टजे ने द ग्रेट क्रिकेटर पॉडकास्ट में कहा कि, मेरी उम्र उस समय इतनी ज्यादा नहीं थी, इसलिए मैं किसी से डरता नहीं था। मुझे आज भी याद है कि मैंने धोनी को नेट्स पर गेंदबाजी की थी। उनको देखकर ऐसा लगा नहीं था कि वे ईमानदारी से बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कई गेंदों पर अपने पैर का इस्तेमाल अच्छे से नहीं किया। लेकिन इसके बाद जब उनसे मुलाकात हुई तो पता चला कि वे कितने अच्छे इंसान हैं और सबसे बेहद शालीनता से बात करते हैं।नॉर्टजे इस समय वेस्टइंडीज में मौजूद हैं, जहां टीम को मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलनी है। बता दें कि नॉर्टजे ने आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने उस सीजन में 22 विकेट लिए थे। हालांकि दिल्ली दुर्भाग्यशाली रही और फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस से पांच विकेट से हार गई। इसी के साथ टीम का पहली बार आईपीएल खिताब जीतने का सपना एक बार फिर सपना ही रह गया। नए कप्तान ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन इस साल भी बेहतरीन रहा है और टीम लीग स्थगित होने से पहले प्वॉइंट टेबल में सबसे ऊपर विराजमान थी।
08/06/2021
0
257
Less than a minute
You can share this post!