शाहिद अफरीदी ने क्यों कहा….पाकिस्तानी क्रिकेट बचाना है तो पीसीबी में दखलंदाजी छोड़िए सरकार…..।

शाहिद अफरीदी

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  एक से एक बेहतरीन क्रिकेटर देने वाले पाकिस्तान में इन दिनों क्रिकेट टीम बुरे दौर से गुजर रही है….. अब पूर्व कप्तान और क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने गुजारिश की है कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट को बचाना है तो सरकार को इसमें दखलंदाजी पूरी तरह बंद करनी होगी। अफरीदी के इस बयान को नयी सरकार के गठन से लेकर जोड़ा जा रहा है।  पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पूरी तरह से स्वतंत्र निकाय बनाने की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि इसके मामलों में सरकार की ओर से कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाए। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट की खराब हालत के पीछे पीसीबी में लगातार होते बदलाव को बताया। अफरीदी ने एक समारोह के दौरान कहा मुझे लगता है कि पीसीबी को सरकार से स्वतंत्र होना चाहिए। बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ की नियुक्ति सरकार द्वारा प्रबंधित नहीं की जानी चाहिए। पीसीबी को पूरी तरह से स्वतंत्र होने की जरूरत है और इसमें सरकारी अधिकारियों के हस्तक्षेप के बिना अपनी आंतरिक चुनाव प्रणाली होनी चाहिए। उनकी ये टिप्पणी तब आई जब सरकार बदलने के बाद वर्तमान में पीसीबी के चेयरमैन रमीज राजा के भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। ये भी कहा जा रहा है कि इस पद पर अगला वो बैठेगा जो नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पसंद के होंगे। अफरीदी ने कहा कि इस तरह की चीजें बंद होनी चाहिए क्योंकि इस तरह की चीजें कभी भी सिस्टम को व्यवस्थित होने नहीं देती हैं। उन्होंने पीसीबी में लगातार किए जाने वाले बदलाव को पाकिस्तान क्रिकेट की खराब हालत का जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा इसीलिए पाकिस्तान क्रिकेट को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में विभागों की एक बड़ी भूमिका है, लेकिन अगर बोर्ड ने एक नई प्रणाली पेश की है तो इसे अभी परीक्षण करने के लिए उचित समय दिया जाना चाहिए। आपको बता दें कि जबसे पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गई है तब से रमीज राजा के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। अनुमान ये लगाया जा रहा है कि सरकार बदलने के बाद पीसीबी में भी बदलाव निश्चित है।

Related Articles