नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। अपने जमाने के मशहूर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने मजाकिया कमेंट्स के साथ साथ नए खिलाड़ियों को सलाह देने का कोई मौका नहीं चूकते हैं। इस बार उन्होंने जिस खिलाड़ी को सलाह दी है वह हैं केएल राहुल……… सहवाग का कहना है कि राहुल पंजाब किंग्स वाली आदत मत पाल…… क्या है पूरा माजरा आईए आपको विस्तार से बताते हैं। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि केएल राहुल के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करने का शानदार मौका था, लेकिन उनके और सूर्यकुमार यादव के बीच गलतफहमी हुई और वह रन आउट हो गए। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल ने सूर्यकुमार के साथ मिलकर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा और 90 रन की साझेदारी की। राहुल जब बल्लेबाजी करने आए तब टीम इंडिया का स्कोर 12 ओवरों में 3 विकेट पर 43 रन था। इसके बाद उन्होंने 48 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। सूर्यकुमार ने एंकर की भूमिका निभाई, 83 गेंदों में 64 रन बनाकर टीम को एक खराब स्थिति से बाहर निकाला। दोनों के बीच रन लेते वक्त खराब तालमेल के कारण राहुल रन आउट हुए, जिससे उनकी चौथी विकेट की साझेदारी भी टूट गई। सहवाग को लगता है कि पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान को रनिंग बिटविन द विकेट्स पर काम करना होगा। पूर्व ओपनर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने शुरुआती झटकों के बाद एक महत्वपूर्ण साझेदारी की। राहुल अच्छा खेल रहे थे और रन आउट नहीं होते तो वह फिफ्टी ही नहीं सेंचुरी बना सकते थे। आसानी से दो रन होने चाहिए थे, लेकिन वह बीच में ही रुक गए और आउट हो गए। उन्हें रनिंग रनिंग विटविन द विकेट्स पर काम करना चाहिए। पंजाब किंग्स की आदत है पैर पर कुल्हाड़ी मारने वाली, वह शायद राहुल में भी आ गई है। पंजाब में रहते हुए जो उन्होंने गलतियां की, वे अब यहां न करें। भारत ने शिखर धवन की गैरमौजूदगी में नए ओपनिंग संयोजन आजमाए हैं। इशान किशन ने सीरीज के पहले मैच में रोहित के साथ पारी की शुरुआत की, जबकि दूसरे मैच में रिषभ पंत ने रोहित के साथ पारी की शुरुआत की। 23 वर्षीय पंत बेखौफ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उन्हे खराब शाट खेलने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है। सहवाग भी इसी अंदाज में खेलते थे और उनका मानना है कि अगर पंत ओपनर के तौर पर सफल हो जाते हैं तो वह खतरनाक हो सकते हैं। सहवाग ने इसे लेकर कहा, मैं रिषभ पंत को ओपन करते देखकर हैरान था। कई लोग तब भी हैरान हुए थे जब मुझे मध्यक्रम से ओपनर भेजा गया था और तब भी ऐसा हुआ था जब रोहित शर्मा भेजे गए थे। हम दोनों अंततः ओपनर बल्लेबाज के रूप में सफल हुए। अगर पंत खुद को स्थापित कर लेते हैं तो वह बहुत खतरनाक हो सकते हैं।श् बता दें कि तीसरा वनडे शुक्रवार को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा जहां भारत 3-0 से सीरीज वाइटवाश करने की कोशिश करेगा। दूसरी और वेस्टइंडीज यह मैच जीतकर वनडे सीरीज को सकारात्मक तौर पर खत्म करना चाहेगा।
11/02/2022
0
314
Less than a minute
You can share this post!