करांची/बिच्छू डॉट कॉम। इमरान खान के बाद अब पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी तालिबानियों की शान में कसीदे पढ़े जा रहे हैं…. तालिबानियों को क्रिकेट का प्रेमी बताने वाले अफरीदी पर पाकिस्तानी पत्रकार ने ही तंज किया है और कहा है अफरीदी को तालिबान का पीएम बना देना चाहिए। भारत के खिलाफ अक्सर आग उगलने वाले और नफरत फैलाने वाले बयान देने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का मानना है कि इस बार तालिबान अलग माइंडसेट के साथ आया है। उनको लगता है कि तालिबान के आने से अफगानिस्तान में सब कुछ ठीक हो जाएगा और क्रिकेट भी बहाल हो जाएगा। शाहिद अफरीदी ने कराची में मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, ‘इस वक्त तालिबान आए हुए हैं और बड़े पॉजिटिव फ्रेम ऑफ माइंड के साथ आए हुए हैं। ये चीजें हमें पहले नजर नहीं आईं। माशाअल्लाह ये चीजें बड़ी जबर्दस्त पॉजिटिविटी की तरह नजर आ रही हैं। महिलाओं को काम करने, पॉलिटिक्स या अन्य रोजगार में आने की इजाजत मिल रही है। क्रिकेट को सपोर्ट कर रहे हैं।’ श्रीलंका-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज को लेकर अफरीदी ने कहा, ‘क्रिकेट सीरीज हो जाती, लेकिन श्रीलंका में बोर्ड की स्थिति ठीक नहीं थी। इस वजह से सीरीज नहीं हुई। मैं समझता हूं कि तालिबान क्रिकेट को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।’ शाहिद अफरीदी के इस बयान की भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी काफी आलोचना हो रही है। पाकिस्तानी पत्रकार नाइला इनायत ने अपने ट्विटर हैंडल पर शाहिद अफरीदी के बयान की वीडियो क्लिप शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘तालिबान बहुत सकारात्मक सोच के साथ आए हैं। वे महिलाओं को काम करने दे रहे हैं और मेरा मानना है कि तालिबान को क्रिकेट बहुत पसंद है।’ उन्हें (शाहिद अफरीदी को) तालिबान का अगला पीएम होना चाहिए।’ पाकिस्तानी मूल के कनाडाई पत्रकार और लेखक तारेक फतेह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देखिए पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी काबुल में आतंकी तालिबान शासन का बचाव कर रहे हैं। अफरीदी इसलिए कसीदे पढ़ रहे हैं, क्योंकि वह तालिबान के क्रिकेट के प्रति प्यार को इसका सबूत बता रहे हैं और कह रहे हैं कि वे महिलाओं को काम करने देंगे।’बता दें कि शाहिद अफरीदी इससे पहले भी तालिबान को लेकर सकारात्मक बयान दे चुके हैं। जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर अफरीदी के कई बयान काफी विवादित रहे हैं। अफरीदी ने हाल ही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आयोजित क्रिकेट प्रीमियर लीग का भी समर्थन किया था। पाकिस्तान भी लगातार तालिबान का समर्थक रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान ने प्रधानमंत्री बनने से पहले भी कई मौकों पर तालिबान की तारीफ की थी। अब बतौर प्रधानमंत्री भी इमरान खान तालिबान का समर्थन करते दिखे हैं। तालिबान भी पाकिस्तान को अपना दूसरा घर बता चुका है। हालांकि, भारत-पाकिस्तान के मुद्दे पर उसने कहा है कि दोनों मुल्क के आपसी विवाद में अफगानिस्तान को ना घसीटा जाए और बातचीत कर मामलों को निपटाएं।
31/08/2021
0
161
Less than a minute
You can share this post!