चलते मैच में कप्तान रोहित ने क्यों पकड़ ली कार्तिक की गर्दन…कोहली क्यों हुए हैरान….?

रोहित-कोहली

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मैच भले ही टीम इंडिया हार गयी लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसे पल भी आए जिन्हें देखकर दर्शक पहले तो हैरान हुए लेकिन जब सच्चाई पता चली तो उन्हें मजा आ गया। इन्ही पलों में से एक पल था रोहित का कार्तिक की गर्दन पकड़ना और दूसरा कोहली का विराट रिएक्शन……. आईए आपको सब विस्तार से बताते हैं। दरअसल कार्तिक कई मौकों पर न तो बल्लेबाज के बैट से लगी बॉल की आवाज को पकड़ पाए और न ही उन्होंने डीआरएस की पहल की……. पंत की जगह कार्तिक को मौका देने वाले कप्तान रोहित को कार्ति की यह गलतियां हजम नहीं हुईं और गुस्से में उन्होंने कार्तिक की गर्दन पकड़ कर उनकी गलतियों का अहसास दिलाया…. हालांकि यह सब फनी मोमेंट ही थे। भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस के लिए मोहाली टी20 मैच बुरे सपने जैसा रहा है। बल्लेबाजों ने अच्छा टारगेट सेट किया था, लेकिन गेंदबाज पूरे मैच के दौरान बेअसर नजर आए और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ रन बनाते हुए पहला मैच आसानी से जीत लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान उमेश यादव ने दूसरा ओवर डाला। हालांकि उनका पहला ओवर महंगा साबित हुआ। कैमरन ग्रीन ने लगातार गेंदों पर चार चौके जड़ दिए। इस दौरान ओवर की दूसरी गेंद पर जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने चौका मारा, तो कैमरे में विराट कोहली का रिऐक्शन नजर आया और इस दौरान कोहली काफी परेशानी में नजर आ रहे थे। उमेश यादव का पहला ही ओवर काफी महंगा साबित हुए। हालांकि इस ओवर में विराट कोहली के रिएक्शन को देखकर वेस्टइंडीज के दिग्गज ईयान बिशप भी खुद को नहीं रोक पाए और विराट को लेकर ट्वीट किया।  उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, मुझे लग रहा है विराट कोहली के लुक पर मीम बनने जा रहे हैं। टीम इंडिया की गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग भी खराब रही। फील्डर्स ने कई कैच छोड़े और इस बीच कई मौकों पर गेंद बल्लेबाज का किनारा लेकर गई तो ना तो विकेटकीपर ने सुना और ना ही गेंदबाज ने रिएक्ट किया। ऐसे में जब कप्तान रोहित शर्मा को ये बात पता चला तो वह मजाक में दिनेश कार्तिक की गर्दन पकड़े हुए नजर आए। वहीं विराट कोहली का मीम भी इसको लेकर वायरल हो रहा है। इस पर एक फैन ने रोहित और दिनेश कार्तिक के साथ कोहली की तस्वीर शेयर करके लिखा जब आपके डैड आपको मार रहे हों और मैं और मेरा भाई-बहन। एक यूजर ने लिखा जब आप सुनते हों सभी पिट रहे हैं एक दो ओवर कोहली से करवा लो।

Related Articles