नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। लीजेंड्स क्रिकेट लीग में इंडिया कैपिटल की तरफ से खेलने लखनऊ पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मिचेल जॉनसन के होटल के कमरे में सांप निकल आया। मिचेल ने सांप की तस्वीर कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जो काफी देर तक ट्रेंड करता रहा। मिचेल गोमतीनगर स्थित एक होटल में ठहरे हैं। होटल प्रशासन इस प्रकरण पर चुप्पी साधे हुए है। वहीं, घटना ने होटल प्रबंधन के इंतजाम पर सवाल खड़ा किया है। वायरल फोटो को देखकर बताया जा रहा है कि होटल में दिखा सांप कॉमन वुल्फ है। पर्यावरणम सोसाइटी के अध्यक्ष व स्नेक कैचर आदित्य तिवारी ने बताया कि यह जहरीला नहीं होता है। इसकी लंबाई 30 सेमी. तक होती है। यह भारत के लगभग सभी हिस्सों में पाया जाता है। सोशल मीडिया पर सांप की तस्वीर साझा करते हुए मिचेल ने लिखा कि सांप उनके कमरे के दरवाजे पर लटका हुआ था। क्या कोई बता सकता है कि यह किस तरह का सांप है। इसके कुछ देर बाद दूसरा पोस्ट किया और लिखा कि सांप की बेहतर तस्वीर मिली है। सिर अब भी उसी तरह है। लखनऊ में अब तक का दिलचस्प किस्सा। पोस्ट के वायरल होते ही उस पर लोग जवाब देने लगे। कोई उसको अजगर बता रहा, तो कोई सांप का बच्चा बता रहा है। कई लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा, कि छोटा सा सांप है। इससे डर गए।
21/09/2022
0
232
Less than a minute
You can share this post!