इस बार कौन हैं धोनी के धुरंधर…..क्या फिर जीत हासिल करेगी चेन्नई सुपर किंग…..

 धोनी-चेन्नई सुपर किंग

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  धोनी भले ही टीम इंडिया का हिस्सा न हों लेकिन उनकी कप्तानी में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स लगातार कमाल दिखा रही है। इस बार फिर धोनी अपने धुरंधरों के साथ मैदान में दिखाई देंगे…. ऑक्शन खत्म हो चुका है आईए आपको बताते हैं कि धोनी के कौन कौन है धुरंधर जो उनको आईपीएल का सेहरा जिताने के लिए अपने फन का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। आइपीएल 2022 की मेगा नीलामी के बाद चार बार की चौंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इस टीम में कुछ नए खिलाड़ी जरूर आए हैं, लेकिन नीलामी के दौरान इस टीम की कोशिश थी कि वो अपने पुराने खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़े पाएं और इसमें सफल भी दिखे। सीएसके ने आक्शन के दौरान दीपक चाहर राबिन उथप्पा, ड्वेन ब्रावो व अंबाती रायुडू को अपने साथ जोड़ने में सफलता हासिल की जो पहले भी उनके लिए खेल रहे थे। वहीं सीएसके ने इस नीलामी के लिए पहले ही आलराउंडर रवींद्र जडेजा, एम एस धौनी, मोइन अली और रितुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था। इस नीलामी में सीएसके ने अपने साथ केएम आसिफ व तुषार देशपांडे को अपने साथ जोड़ा। सीएसके ने राबिन उथप्पा को 2 करोड़, ड्वेन ब्रावो को 4.4 करोड़, अंबाती रायुडू को 6.75 करोड़ में खरीदा तो वहीं तेज गेंदबाजी आलराउंडर पर 14 करोड़ रुपये खर्च किए। तेज गेंदबाज क्रिस जार्डन पर सीएसके ने भरोसा दिखाया और उन्हें 3.60 करोड़ में खरीदा जबकि उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था। इस सीजन में दीपक चाहर सीएसके के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जबकि दूसरे नंबर पर अंबाती रायुडू रहे। एमएस धौनी, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, रितुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, राबिन उथप्पा, दीपक चाहर, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, महेश थीक्षाना, राजवर्धन हैंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवोन कानवे, ड्वेन प्रिटोरियस, मिच सैंटनर, एडम मिल्ने, सुभ्रांशु सेनापति, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा। 

Related Articles