टी20 सीरीज के लिए किसने कर दी हार्दिक को कप्तान बनाने की घोषणा…

हार्दिक पांड्या

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। भारत और श्रीलंका के बीच टी20 श्रृंखला का आगाज नए साल में होने जा रहा है….. हालांकि इस सीरीज के लिए अब तक टीम और कप्तान की घोषणा होना बाकी है…. लेकिन स्टार स्पोर्ट्स के ब्राडकास्टर ने हार्दिक पांड्या को इससे पहले ही कप्तान घोषित कर दिया है….. अब इस पर सवाल उठना तो लाजिमी है।
यह बात भी सही है कि हार्दिक पंड्या को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन अब तक टीम की घोषणा नहीं हुई है. 27 दिसंबर को टीम घोषित की जा सकती है. 3 जनवरी से टी20 सीरीज हो रही है. यह साल की दोनों ही टीमों की पहली सीरीज है. टीम की घोषणा के पहले ही ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने पंड्या की कप्तानी को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी दे दी. बाद में ट्रोल होने के बाद उनकी ओर से यह डिलीट भी कर दिया, लेकिन फैंस अब भी उस पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि आखिरी कैसे ब्रॉडकास्टर को टीम घोषित होने से पहले कप्तान का पता चल सकता है.
स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिय पर एक पोस्ट डाली, हार्दिक पंड्या एशियाई टी20 चैंपियन के खिलाफ नए साल की शुरुआत करने को तैयार हैं. हार्दिक ‘राज’ में नई टीम इंडिया के साथ बड़े एक्शन के लिए तैयार हो जाइए. हालांकि बाद में इसे डिलीट करके दूसरे ट्वीट में हार्दिक राज की जगह बिलीव इन ब्ल्यू कर दिया गया. लेकिन अब फैंस ब्रॉडकास्टर के साथ-साथ बीसीसीआई पर भी सवाल उठा रहे हैं.
एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, आपने आखिर हार्दिक राज को क्यों हटाया. वहीं रोहित शर्मा नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा कि ब्रॉडकास्टर सेलेक्शन कमेटी से पहले हमें कप्तान का नाम बता रहा है. इससे पता है कि बोर्ड में क्या चल रहा है. वहीं एक अन्य ने लिखा कि पहले टीम घोषित कीजिए.
मालूम हो कि रोहित शर्मा अभी चोटिल हैं. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पंड्या को टीम की कमान दी सकती है. वे अंतिम टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड में टीम की कमान संभाल चुके हैं और टीम को सीरीज में जीत भी दिलाई थी.

Related Articles