पाकिस्तान सुपर लीग में किस अंग्रेज क्रिकेटर ने किया धमाका……वापस आते ही टीम को दिला दी जीत…..

 एलेक्स हेल्स

करांची/बिच्छू डॉट कॉम।  पाकिस्तान सुपर लीग में विदेशी खिलाड़ियों का जलवा जारी है। एक अंग्रेज क्रिकेटर जो बायो बबल से परेशान होकर स्वदेश लौट गया था अब वापस आते ही उसने धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी है। कौन है वह अंग्रेज क्रिकेटर और किस टीम को उसकी वजह से मिली जीत आईए आपको बताते हैं। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2022 के एलिमिनेटर मैच में पेशावर जल्मी को इस्लामाबाद युनाइटेड ने पांच विकेट से हराकर दूसरे एलिमिनेटर में जगह बना ली है, जहां फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें लाहौर कलंदर्स से भिड़ना होगा। पीएसएल 2022 के बीच में ही निजी कारणों से इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स इस्लाबाद युनाइटेड का साथ छोड़कर स्वदेश लौट गए थे। प्लेऑफ से ठीक पहले वह पाकिस्तान लौटे और एलिमिनेटर मैच में ताबड़तोड़ पचासा जड़ टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। एलेक्स हेल्स बायो बबल से परेशान होकर स्वदेश लौटे थे, इसके अलावा कप्तान शादाब खान ने भी एलिमिनेटर मैच में वापसी की और इससे इस्लामाबाद युनाइटेड का पलड़ा पहले ही भारी नजर आने लगा था। दोनों टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली और मैच आखिरी ओवर तक खिंचा। पेशावर जल्मी ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 169 रन बनाए थे, जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 170 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। एलेक्स हेल्स ने 49 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेल, टीम की जीत की नींव रखी। वह अपनी टीम की ओर से बेस्ट स्कोरर भी रहे। उनके अलावा शादाब ने 17 गेंद पर 22 रन बनाए, जबकि आजम खान ने 22 गेंद पर 28 रन ठोके। पाकिस्तान सुपर लीग का दूसरा एलिमिनेटर मैच 25 फरवरी यानी कि आज खेला जाना है, जबकि 27 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा। मुल्तान सुल्तान्स पहले ही फाइनल का टिकट कटा चुका है।

Related Articles