नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव भले ही टीम में जगह न बना पाए हों लेकिन अंग्रेजों के लिए वे पहली पसंद बन गए हैं। काउंटी क्रिकेट में उमेश यादव को शाहीन अफरीदी की जगह जिस टीम में चुना गया है वह टीम खुशी से फूली नहीं समा रही है उसका मानना है कि उमेश यादव के आने से उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करने वाली है। इस टीम का नाम है मिडिलसेक्स…. क्लब से जारी बयान के मुताबिक, ‘मिडलसेक्स क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत के अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज उमेश कुमार यादव ने क्लब के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है. वह 2022 के शेष सत्र के लिए टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.’ मिडलसेक्स पुरुष क्रिकेट के प्रमुख एलेक्स कोलमैन ने कहा, ‘वह (उमेश) काफी अनुभवी है और उसने इंटरनेशनल स्तर पर कई बार खुद को साबित किया है. वह टीम के चौंपियनशिप अभियान के शेष सत्र और रॉयल लंदन कप में हमारी संभावनाओं के लिए एक बड़ा अंतर बना सकते हैं. वह हमारे गेंदबाजों के लिए एक बेहतरीन ‘रोल मॉडल’ भी होंगे.’ भारत के उमेश यादव पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जगह लेंगे. अफरीदी श्रीलंका दौरे के लिए अपनी नेशनल टीम में शामिल होने के लिए स्वदेश लौट आए हैं, जिसके बाद काउंटी क्लब ने उमेश को टीम से जोड़ा है. मिडलसेक्स ने बताया उमेश मौजूदा सत्र में काउंटी चैम्पियनशिप के साथ रॉयल लंदन कप सीमित ओवर की घरेलू श्रृंखला अभियान में भी टीम का हिस्सा होंगे. उमेश से पहले मौजूदा सत्र में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर तथा कुणाल पांड्या काउंटी टीमों से जुड़े है. सुंदर और कुणाल ने क्रमशः लंकाशर और वारविकशर के साथ करार किए है. पुजारा ससेक्स के लिए खेलते है. इस 34 साल के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भारत के लिए 52 टेस्ट, 77 वनडे और सात टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने सभी प्रारूपों में 273 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए हैं।
12/07/2022
0
159
Less than a minute
You can share this post!