
नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। यूं तो क्रिकेट को सभ्यता के खेल के नाम से जाना जाता है लेकिन यदा कदा ऐसी खबरें भी आती रहती हैं जब यह मैदान जंग के मैदान में तब्दील हो जाता है और बल्ले गेंद की बजाए लोगों की पिटाई का जरिया बन जाते हैं आज हम आपको एक ऐसे ही मैदान से रूबरू करवाने जा रहे हैं जहां खूब हुई हाथापाई और बल्ले से पिटाई। क्रिकेट जगत में एक ऐसी ही घटना देखने को मिली। इसे देख कर हर देखने वाला हैरत में है। इंग्लैंड के केंट शहर में एक चैरिटी मैच खेला जा रहा था। मैच चल रहा था कि तभी कुछ लोगों में झड़प शुरू हो गई। इस झड़प ने तब भयानक रूप ले लिया जब खिलाड़ियों पर हमले भी हुए। बैट लिए हुए कुछ लोगों ने खिलाड़ियों पर हमले किए। इस घटना के बाद मैच रद्द कर दिया गया। सब हैरान थे क्योंकि किसी ने उन्हें आते हुए नहीं देखा था। इस वीडियो के बाहर आते ही यह ट्विटर पर वायरल हो गया। यह क्रिकेट टूर्नामेंट शेयर फॉर केयर नाम के फाउंडेशन के लिए पैसे जुटाने के लिए आयोजित हुआ था। केंट ऑनलाइन के मुताबिक पैसों का इस्तेमाल पाकिस्तान में मेडिकल सुविधा मुहैया कराने के लिए होना है। केंट ने इसकी निंदा करते हुए कहा, हमने चैरिटी के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन इन लोगों ने सब खराब कर दिया। हम फाइनल मैच खेल रहे थे और ये आखिरी दो ओवर थे, जब कुछ लोग पिच पर और और खिलाड़ियों पर हमला किया। मुझे इसका कारण नहीं पता लेकिन वे कुछ उपद्रवी थे। वे अपने बल्ले से लड़ने लगे और लोगों को मारने लगे। हम ऐसा व्यवहार कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।