नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। किसी ने सही कहा है कि बंदर कितना भी बूढ़ा हो जाए कुलाटी मारना नहीं छोड़ता….. ऐसा ही कुछ हुआ श्रीलंकाई अंपायर धर्मसेना के साथ….. वे मैच में कर तो रहे थे अंपायरिंग…… लेकिन एक कैच जब उनकी तरफ आया तो वे अपने आपको रोक नहीं सके और पुराने दिनों की याद ताजा करते हुए उस कैच को लपकने लगे….. बस फिर क्या था स्टेडियम सहित दुनिया भर में मैच देख रहे दर्शकों की हंसी रोके नहीं रुक रही है……. आईए आपको बताते हैं यह सब कहां और कैसे हुआ। श्रीलंका ने तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पटखनी देकर 5 मैच की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। रविवार रात कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के दौरान एक हास्यपद घटना देखने को मिली। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर बल्लेबाज ऐलेक्स कैरी ने पारी के दौरान स्क्वायर लेग की दिशा में एक शॉट खेला था, गेंद को हवा में अपनी ओर आता देख धर्मसेना ने कैच के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए, मगर कुछ ही सेकंड में उन्हें अहसास हो गया कि यह गलत है। गेंद को अपनी ओर आता देख अंपायर ने अपने पैर पीछे खींच लिए। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर फैंस धर्मसेना को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी ट्वीट कर खूब मजे लिए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कैच! अंपायर कुमार धर्मसेना को लगता है कि वह एक्शन में आना चाहते हैं… शुक्र है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया। बात मुकाबले की करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान एरॉन फिंच और ट्रेविस हेड के अर्धशतकों की मदद से मेजबान टीम के सामने 292 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को लंका ने 9 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। निसानका ने इस रन चेज में अहम भूमिका निभाते हुए 137 रनों की शतकीय पारी खेली। उनको इस शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
20/06/2022
0
225
Less than a minute
You can share this post!