नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। अंडर 19 विश्वकप के फाइनल से पहले टीम इंडिया के कप्तान और भारत को अंडर 19 विश्वकप दिला चुके विराट कोहली ने टीम में जोश भरने का काम किया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को होने वाले फाइनल से पहले अंडर 19 के युवा सदस्यों से ऑनलाइन बात करते हुए कुछ टिप्स दिए हैं…. टीम के युवा अपने आदर्श से मिले इन टिप्स से जोश से लबरेज हो गए हैं और आपस में बातचीत साझा कर रहे हैं। आपको बतादें कि कप्तान यश धुल के शानदार शतक की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हराकर लगातार चौथी बार अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। रिकॉर्ड चार बार के चैंपियन भारत का सामना अब शनिवार को फाइनल में इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अंडर-19 टीम के सदस्य कौशल तांबे से ऑनलाइन बातचीत करते हुए नजर आए हैं। तांबे ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि विराट कोहली उनको और टीम को फाइनल से पहले जरूरी टिप्स दे रहे हैं। कौशल तांबे ने विराट कोहली के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, फाइनल से पहले ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम से कुछ जरूरी सुझाव अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके अपनी छाप छोड़ने वाले ऑलराउंडर राजवर्धन हैंगरगेकर ने युवा क्रिकेटरों के साथ बातचीत करते हुए विराट कोहली का एक स्क्रीनग्रैब भी साझा किया। हैंगरगेकर ने अपने पोस्ट में लिखा, विराट.कोहली भैया के साथ बातचीत करना वाकई अच्छा था। आपसे जीवन और क्रिकेट के बारे में कुछ महत्वपूर्ण चीजें सीखीं जो, हमें आने वाले समय में बेहतर बनाने में मदद करेंगी। भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश धुल टूर्नामेंट के इतिहास में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान हो गए। इससे पहले विराट कोहली (2008) और उन्मुक्त चंद (2012) यह कमाल कर चुके हैं और तीनों दिल्ली के हैं। विराट कोहली ने 2008 में भारत को अंडर-19 विश्व कप खिताब दिलाया था। भारत के पूर्व कप्तान की अगुवाई वाली टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी जीती थी। उन्होंने कहा , बहुत शॉट्स खेले बिना डटकर बल्लेबाजी करनी थी। हम दोनों का तालमेल अच्छा था।श्श् टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे कामयाब टीम भारत को शुरूआत में कोरोना संक्रमण से जूझना पड़ा जिसकी वजह से धुल और रशीद दो मैच नहीं खेल पाये लेकिन टीम में गहराई इतनी है कि नाकआउट तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हुई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में कप्तान यश धुल ने 110 गेंद में 110 रन बनाये और उपकप्तान शेख रशीद के साथ 204 रन की साझेदारी की। रशीद ने 108 गेंद में 94 रन बनाए। दोनों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को पांच विकेट पर 290 रन तक पहुंचाया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया और ऑस्ट्रेलिया को 41.5 ओवर में 194 रन पर आउट कर दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल शनिवार (5 फरवरी) को खेला जाएगा।
04/02/2022
0
180
Less than a minute
You can share this post!