नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को बुरे हालात से उबारने वाले ऋषभ पंत के शतक और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है……. पंत ने न सिर्फ इंडिया को सहारा दिया बल्कि ऐसी धमाकेदार पारी खेली जिसने धोनी के रिकार्ड को तोड़ने के साथ एजबेस्टन के ग्राउंड पर 120 साल बाद एक नया इतिहास लिख डाला….. ऋषभ पंत) ने पहली पारी में 111 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौकों और चार छक्कों की मदद से 146 रन बनाए. उन्होंने अपना शतक 89 गेंदों पर ही पूरा कर लिया था. वे उनके करियर का पांचवां शतक था. इसी के साथ पंत अब सबसे तेज टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था. धोनी ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 93 गेंदों पर शतक लगाया था. एजबेस्टन के मैदान में साल 1902 से क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. एजबेस्टन के 120 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी बल्लेबाज ने 100 से कम गेंदों का सामना करते हुए शतक जड़ा है. ऋषभ पंत (त्पेींइी च्ंदज) इस मैदान पर सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं इस मैदान पर शतक लगाने वाले वे तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं. उनसे पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने किया था. ऋषभ पंत ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने इस पारी में अपने 2000 टेस्ट रन भी पूरे किए. इसी के साथ वे टेस्ट में दो हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के सबसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए. ऋषभ पंत की उम्र अभी 24 साल है. वे टेस्ट में अपने 2000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय विकेटकीपर भी हैं. उनसे पहले धोनी, सैयद किरमानी और फारुख इंजीनियर ने टेस्ट में 2000 रन बनाए थे।
02/07/2022
0
167
Less than a minute
You can share this post!