विराट आप बदकिस्मत हो…लेकिन ज्यादा चिंता मत करो…अच्छा कर रहे हो….

विराट कोहली

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। इंग्लैंड में पहले ही टेस्ट में जल्दी आउट होने के बाद विराट कोहली एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर हैं…… हर तरफ उनके फार्म को लेकर उन्हें कोसा जा रहा है लेकिन इंग्लैंड के एक गेंदबाज ने उन्हें धीरज बंधाते हुए कहा है कि आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है….. जिस गेंद पर आउट हुए हो बस उसे आपकी बदकिस्मती कहा जा सकता है लेकिन खेल की बात करें तो आप बिल्कुल सही जा रहे हो। इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा कि वह मैदान पर थोड़े समय ही रहे, लेकिन कंपोज दिखे। विराट पहले दिन महज 11 रन बनाकर मैथ्यू पॉट्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। गेंद उनके बल्ले के भीतरी किनारे को लेकर स्टंप्स से जा लगी। दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी 19 गेंदों में 11 रन बनाए, जिसमें दो शानदार चौके लगाए, लेकिन वे जल्दी आउट हो गए तो एक बार फिर से उनकी फॉर्म पर सवाल उठने लगे। हालांकि, लीसेस्टरशायर के खिलाफ 4 दिवसीय वार्मअप मैच में विराट ने अर्धशतक जड़ा था। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि विराट कोहली बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन वे 11 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। ग्रीम स्वान ने कहा, मुझे कहना होगा कि उस अंदरूनी किनारे और आज वह जिस गेंद पर आउट हुए, उसके अलावा कोहली वास्तव में वहां से बाहर दिख रहे थे। अगर आप उनके पैर देखते हैं, तो वह ऑफ स्टंप से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। मैं कहने जा रहा हूं कि वह काफी बदकिस्मत थे। मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस बारे (आउट) में ज्यादा चिंता करनी चाहिए। वह कंपोज दिख रहे थे और वह रनों के लिए भूखे थे। जब वह आउट हुए तो बहुत निराश नजर आए। 

Related Articles