जीत अर्जेंटीना की….खुशियां भारत में और दंगे पेरिस में…

अर्जेंटीना

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  विश्व कप फुटबॉल का खिताब 36 साल बाद अर्जेंटीना ने जीता है…. इस जीत से उनके देशवासी तो खुश हैं ही लेकिन इस जीत का जश्न भारत की सड़कों पर भी खूब दिखा और लोग खुशियों से झूमते हुए बोले…. काश आज मेराडोना भी होते….. दूसरी तरफ फायनल में हारने वाली टीम फ्रांस में इस पराजय को पचा नहीं पाए हैं और सड़कों पर उतरक दंगा कर रहे हैं…. पेरिस सहित कई शहरों में ऐसे दंगे आम हो गए हैं। अर्जेंटीना ने रविवार को फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से पराजित करके तीसरी बार विश्वकप जीता। अर्जेंटीना की जीत पर भारत के विभिन्न शहरों में भी लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने जमकर आतिशबाजी की। कोलकाता में कई स्थानों पर लोगों को अर्जेंटीना की टीम की पोशाक पहने हुए देखा गया। कुछ समर्थकों पर भावनाओं का ज्वार हावी था। कुछ की आंखों में आंसू थे तो कई एक दूसरे को गले लगा रहे थे। लोगों ने इस अवसर पर मिठाइयां भी खूब बांटी। कोलकाता में अर्जेंटीना के अनगिनत समर्थकों में से एक सुजान दत्ता ने कहा,‘‘ मैं चाहता था कि इस शानदार जीत का गवाह बनने के लिए काश डिएगो माराडोना जीवित रहते हैं।’’ केरल की सड़कों पर तो लग रहा था मानो यह केरल नहीं अर्जेंटीना हो। चाहे वह बच्चे हो या वृद्ध या फिर महिलाएं, सभी अर्जेंटीना के रंग में रंगे थे और आतिशबाजी कर रहे थे। वह अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेस्सी का नाम लेकर नारे लगा रहे थे। तिरुअनंतपुरम से लेकर कोच्चि तक अर्जेंटीना के समर्थकों ने अर्जेंटीना की जीत का जमकर जश्न मनाया। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, विपक्ष के नेता वी डी सतीसन, विधानसभा अध्यक्ष एमबी राजेश, राज्य के विभिन्न मंत्रियों, विधायकों, ममूटी और मोहनलाल जैसे फिल्म सितारों ने भी अर्जेंटीना को जीत पर बधाई दी। विजयन ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा,‘‘ अर्जेंटीना को विश्व कप जीतने पर बधाई। लियोनेल मेस्सी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने जीत दर्ज की। यह मेस्सी के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है।’’ गोवा में भी कई स्थानों पर फुटबॉल प्रेमियों को जश्न मनाते हुए देखा गया। गोवा में कई स्थानों पर छोटे प्रोजेक्टर लगाए गए थे जिनमें हजारों फुटबॉल प्रेमियों ने विश्वकप फाइनल देखा। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सहित कई राजनीतिज्ञों ने अर्जेंटीना और मेस्सी को जीत पर बधाई दी। सावंत ने ट्वीट किया,‘‘ बधाई अर्जेंटीना। गोवा के फुटबॉल प्रशंसक फीफा विश्व कप के रोमांचक फाइनल के गवाह बने।’’

Related Articles