जिन्हें टीम से बाहर किया…..वही सिरदर्द बन गए पुरानी टीमों के लिए….

 आईपीएल 2022

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  आईपीएल में जिन टीमों ने अपनी फ्रेंचाईजी के लिए कुछ खिलाड़ियों को नकारा समझ कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था अब वही खिलाड़ी दूसरी टीम के जरिए इन टीमों की नाक में दम कर रहे हैं। राहुल त्रिपाठी कुलदीप यादव, चहल उमेश यादव जैसे न जाने कितने खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी पुरानी टीमों को नेस्तानाबूत करने की ठान ली है। इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया की सबसे पापुलर टी20 लीग माना जाता है। यहां हर जो रोमांच देखने को मिलता है ऐसा मजा हर लीग में नहीं आता। आइपीएल के 15वें सीजन से पहले हुए मेगा आक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने चार अधिकतम प्रमुख खिलाड़ी को रिटेन किया बाकियों को नीलामी में शामिल होने के लिए रिलीज कर दिया। इस नए सीजन में अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खिलाड़ी धमाल प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार 15 अप्रैल को हैदराबाद की टीम को राहुल त्रिपाठी की 71 रन की तूफानी पारी में कोलकाता के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। यह खिलाड़ी पिछले सीजन तक कोलकाता का अहम हिस्सा था लेकिन मेगा आक्शन से पहले टीम ने उनको रिलीज कर दिया। 37 गेंद पर राहुल ने 71 रन की ऐसी पारी खेली जिसने मैच का रुख हैदराबाद की तरफ मोड़ दिया। इस पारी के दौरान उन्होंने कोलकाता के रिटेन किए गए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की जमकर पिटाई की और एक ओवर में दो छक्के के साथ एक चौका जमाया। युजवेंद्र चहल को पिछले सीजन तक रायल चौलेंजर्स बैंगलोर के प्रमुख स्पिनर के तौर पर देखा जाता था। मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने उनको रिलीज कर दिया और राजस्थान ने उन पर दांव लगाया। नतीजा हमें इस सीजन में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में दिखा। चहल ने बैंगलोर की टीम को सबसे ज्यादा चोट पहुंचाया। उन्होंने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ डेविड विली को आउट किया। इसी के साथ विराट कोहली के रन आउट में अहम भूमिका भी निभाई। कुलदीप यादव को कोलकाता की टीम ने पिछले कई सीजन अपने साथ बनाए तो रखा लेकिन मैच खेलने का मौका नहीं दिया। इस सीजन में वह दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं और अपनी गेंदबाजी के कमाल कर रहे हैं। कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में कुलदीप ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और अपनी पुरानी टीम के हार के अहम कारण बने। उमेश यादव भी आरसीबी की टीम का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन उनको भी टीम ने जाने दिया था। इस सीजन कोलकाता की तरफ से खेलते हुए उन्होंने बैंगलोर  को विराट कोहली का विकेट लेकर काफी चोट पहुंचाई थी।  

Related Articles