20 वीं मंजिल पर लिफ्ट में फंस गया ये कंगारू क्रिकेटर…. बाहर निकलने में आए पसीने….

मेलबर्न/बिच्छू डॉट कॉम।  सोचिए अगर आप 20वीं मंजिल पर लिफ्ट में फंस जाएं और तमाम जतन करने के बाद भी बाहर निकलने का रास्ता न मिले तो आपको कैसा महसूस होगा….. कुछ ऐसा ही हुआ है ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज स्मिथ के साथ…. वे एक होटल की लिफ्ट में पूरे 55 मिनट तक फंसे रहे और उसके बाद जब बाहर निकले तो उन्होंने भय और घबराहट के इन पलों को खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया….. आईए आपको बताते हैं पूरा माजरा क्या है…. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मेलबर्न के एक होटल में लिफ्ट में फंस गए। लिफ्ट में वे करीब एक घंटे तक फंसे रहे और उनके साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्मिथ के साथ हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान स्टीव स्मिथ और उनके साथी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने इस घटना की इंस्टाग्राम पर ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ की ताकि बचाव कार्यों में उन्हें मदद मिल सके। वहीं लाबुशेन ने एक रॉड की मदद से लिफ्ट का दरवाजा खोलने की कोशिश करते हुए स्मिथ को खाने के लिए कुछ चॉकलेट भी दीं। करीब 55 मिनट के इंतजार के बाद जब होटल में टेकनीशियन पहुंचा तब उसकी मदद से स्मिथ को बाहर निकाला गया। स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर वायरल पोस्ट में कहा कि,”मैं अभी लिफ्ट में फंसा हूं लेकिन दरवाजे नहीं खुल रहे हैं। शायद ये आउट ऑफ सर्विस है और काम नहीं कर रही है।” वे वीडियो में आगे कहते हैं कि,”मैंने दरवाजा खोलने की कोशिश की है। मैंने इसको एक तरफ से हल्का सा खोल दिया है, दूसरी तरफ से मार्नस (लाबुशेन) इसे खोलने की कोशिश कर रहा है, जिसका कोई फायदा नहीं हुआ है। मार्नस ने मुझे खाने के लिए कुछ चीजें भी पहुंचाई हैं।” स्मिथ ने आगे कहा कि,”मैंने जैसी शाम के बारे में सोचा था, ईमानदारी से कहूं तो यह वैसी नहीं रही। फिलहाल मैं सुरक्षित कमरे में पहुंच गया हूं। आखिरकार लिफ्ट से बाहर निकल गया। यह निश्चित रूप से एक अनुभव था। ये 55 मिनट मैं दोबारा कभी अपनी जिंदगी में वापस नहीं देखना चाहुंगा।” 7 क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इस घटना का पूरा वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि,’उस घटना का वीडियो जिसमें स्टीव स्मिथ लिफ्ट में फंस गए।’ इस वीडियो में पूरी घटना दिख रही है कि स्मिथ लिफ्ट में फंसे हैं और लाबुशेन दूसरी तरफ से रॉड के जरिए दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट उपकप्तान हैं। मौजूदा एशेज सीरीज में भी उन्होंने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में मात दी थी। नियमित कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्मिथ को कप्तानी सौंपी गई थी। 5 जनवरी से सिडनी में एशेज का चौथा टेस्ट खेला जाएगा और ऑस्ट्रेलिया 3-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है।

Related Articles