आईपीएल में सबके होश उड़ा देगा यह क्रिकेटर…टीम है केकेआर और नाम भी जान लीजिए…

केकेआर

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। टी20 वर्ल्ड कप समाप्त हो चुका है. अब सभी की निगाहें आईपीएल 2023 ऑक्शन पर टिकी हैं, लेकिन इससे पहले ही टीमें ट्रेड करके दूसरे खिलाड़ियों को अपने पाले में कर रही हैं. अब इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स से कोलकाता नाइट राइडर्स में एक स्टार खिलाड़ी की एंट्री हुई है. ये खिलाड़ी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए फेमस है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में।भारत के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे, क्योंकि उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें हरफनमौला अमन खान के लिए ट्रेड किया है. अमन खान घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते है. 25 साल के इस खिलाड़ी ने आईपीएल के पिछले सत्र में कोलकाता की टीम के लिए डेब्यू किया था।शार्दुल ठाकुर को दिल्ली की टीम 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने 2022 सत्र में 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे, जिसमें करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36 रन देकर चार विकेट शामिल था. उन्होंने हालांकि इस दौरान 10 रन प्रति ओवर के औसत से रन लुटाए थे. बल्ले से उन्होंने 10.81 की औसत और 137.93 की स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए थे।आईपीएल आयोजकों ने एक बयान में कहा, ‘आगामी टाटा आईपीएल 2023 के लिए शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स से कोलकाता नाइट राइडर्स में ट्रेड किया है. उभरते हुए ऑलराउंडर अमन खान को कोलकाता नाइट राइडर्स से दिल्ली कैपिटल्स में ट्रेड किया है.’ अमन खान को केकेआर ने 20 लाख रुपए में खरीदा था। 

Related Articles