देश में नहीं है कहीं ऐसी शूटिंग रेंज : सरबजोत सिंह

देहरादून। शूटिंग प्रतियोगिता की 10 मीटर रेंज के क्वालीफाइंग राउंड में देशभर के निशानेबाजों ने अपना हुनर दिखाया। वहीं, राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रहे ओलंपियन सरबजोत सिंह ने भी फाइनल में जगह पक्की की। आज सोमवार को वह पदक जीतने के मकसद से फाइनल स्पर्धा में निशाना साधेंगे।

सरबजोत ने कहा, दून में बनी शूटिंग रेंज की तरह की रेंज उन्होंने देश में कहीं नहीं देखी। जिस तरह की यह शूटिंग रेंज बनाई गई है, वो विदेशों में ही देखने को मिलती है। दिल्ली, भोपाल की शूटिंग रेंज अच्छी है, लेकिन देहरादून की यह रेंज सबसे अच्छी लगी। उन्होंने कहा, शूटिंग में देश का भविष्य अच्छा है।

उत्तराखंड में भी अच्छी संभावनाएं हैं। कहा, पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद निश्चित तौर पर लोकप्रियता तो बढ़ गई है। वहीं, अपना मैच खत्म करके जैसे ही सरबजोत बाहर आए उन्हें प्रशंसकों ने घेर लिया और खूब फोटो व सेल्फी ली।

Related Articles