नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। आज दुनिया के नामी क्रिकेटरों में शुमार एक क्रिकेटर हेडली वेरिटी का आज जन्मदिन है। इंग्लैंड के इस काउंटी क्रिकेटर के कारनामें सुनोगे तो आप दंग रह जाओगे। सिर्फ 10 रन देकर 10 विकेट, ब्रेडमैन को 8 बार आउट करना और क्रिकेटर होते हुए जेल जाना इसके कुछ अनोखे कारनामों में शुमार है। क्रिकेट बुक की इस दिलचस्प दास्तान को आज आपके सामने हम पेश कर रहे हैं। हेडली वेरिटी का जन्म 18 मई 1905 को हुआ था । यहां जिस ऐतिहासिक मुकाबले की हम बात कर रहे हैं, वो 1931 में हेडिंग्ले में खेला गया था । टीमें थीं यॉर्कशायर और नॉटिंघमशायर की । हेडली वेरिटी तब यॉर्कशायर टीम का हिस्सा थे और नॉटिंघमशायर के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 10 रन देकर पूरी टीम को समेट दिया । कमाल की बात ये थी कि जितने भी प्रदर्शन अभी तक एक पारी में दस विकेट लेने वाले हुए हैं, उनमें सिर्फ वेरिटी का प्रदर्शन ही ऐसा है जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल रही है ।
दिलचस्प बात ये है कि इसी सीजन में उन्होंने इससे पहले वारविकशायर के खिलाफ एक पारी में सभी दस विकेट लेने का कारनामा भी अंजाम दिया था । वारविकशायर के खिलाफ मैच में वेरिटी ने 36 रन देकर 10 विकेट हासिल किए थे । लेकिन वेरिटी का करिश्माई प्रदर्शन सिर्फ घरेलू क्रिकेट में ही सीमित नहीं है । बल्कि उन्होंने 1934 में एशेज सीरीज के दौरान खेले गए लॉडर्स टेस्ट में 104 रन देकर 15 विकेट हासिल किए । उससे भी कमाल की बात ये है कि टेस्ट क्रिकेट में महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को वेरिटी से ज्यादा बार कोई गेंदबाज आउट नहीं कर सका था । वेरिटी ने आठ बार ब्रैडमैन को अपना शिकार बनाया था । हेडली वेरिटी ने इंग्लैंड के लिए 40 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 144 विकेट हासिल किए । इस दौरान उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43 रन देकर आठ विकेट रहा, जबकि मैच में 104 रन की एवज में 15 विकेट सर्वश्रेष्ठ मुकाम दर्ज हुआ । टेस्ट में उन्होंने 20.90 की औसत और तीन अर्धशतकों की मदद से 669 रन भी बनाए । जहां तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की बात है तो उन्होंने 378 फर्स्ट क्लास मैचों में 1956 विकेट हासिल किए । इसमें पारी में 10 रन देकर 10 विकेट का कारनामा भी शामिल है । प्रथम श्रेणी मैचों में 1 शतक, 13 अर्धशतक और 18.07 की औसत से उनके नाम 5603 रन भी दर्ज हैं । सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान हेडली वेरिटी बी कंपनी के कमांडेंट थे । लड़ाई के दौरान वो घायल होकर जर्मन सैनिकों के कैदी बन गए थे । इसके बाद 19 जुलाई 1943 को उन्होंने दम तोड़ दिया । तब वेरिटी की उम्र महज 38 साल की थी ।