शिखर धवन और पृथ्वी शॉ का दर्द छलका….कोई बोला भगवान पर छोड़ा तो किसी ने कर दी शायरी….

शिखर धवन और पृथ्वी शॉ

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में यूं तो तमाम खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है लेकिन टीम में शामिल न होने का दर्द शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने व्यक्त कर दिया है। शिखर ने जहां सोशल मीडिया पर सब भगवान के हाथों छोड़ दिया लिखा है तो पृथ्वी शॉ ने भावुक होकर शायरी की है….. आईए आपको बताते हैं दोनों की पीड़ा ……
टीम इंडिया के सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में धवन नजर नहीं आएंगे। टीम की घोषणा के बाद धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रेरक पोस्ट किया है। शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक फोटो पोस्ट की ऐऱ उसके कैप्शन में लिखा,’बात जीत हार की नहीं होती. दिल की होती है. काम करो और बाकी भगवान पर छोड़ दो।’ वनडे टीम के कप्तान धवन टी20 और टेस्ट टीम से पहले ही बाहर हो चुके हैं। अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं चुने जाने से उनके अंतरराष्ट्रीय करियर पर भी फुल स्टॉप लग सकता है।
शिखर धवन के लिए बांग्लादेश वनडे सीरीज बेहद खराब रही। उन्होंने पहले वनडे में 7, दूसरे में 8 और तीसरे में 3 रन बनाए थे, हालांकि इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 72 रन बनाए थे।
दूसरी ओर एक समय सचिन तेंदुलकर की परछाई बताने जाने वाले पृथ्वी शॉ लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं। जिस तेजी से वो टीम में आए थे उसी तेजी से उन्हें टीम बाहर का रास्ता दिखाया गया। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इस नई नवेली टीम में भी पृथ्वी शॉ को मौका नहीं मिला है। एक बार फिर पृथ्वी शॉ को दोनों सीरीज के लिए नजरअंदाज किया गया। न तो टी20 सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार किया गया और न ही वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने उनके नाम के बारे में सोचा। सेलेक्टर्स की बेरुखी से पृथ्वी शॉ आहत हुए हैं। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट किया। टीम इंडिया का ऐलान हुआ, जिसके बाद पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरी शेयर कीं। जिसमें एक शायरी लिखी हुई थी। किसी ने मुफ्त में पा लिया वो शख्स जो मुझे हर कीमत पर चाहिए था……सोशल मीडिया पर शॉ के इस पोस्ट के अलग अलग मतलब निकाले जा रहे हैं। पृथ्वी शॉ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रोफाइल फोटो भी हटा ली।
मुंबई के युवा सलामी बल्लेबाज ने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया। विजय हाजरे ट्रॉफी में उनके बल्ले से काफी रन निकले। आईपीएल 2022 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 10 मैचों में 152.97 की स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाए, मगर भारतीय टीम में उनकी वापसी में दरवाजे अभी भी बंद हैं।

Related Articles