नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बाउंसरों की बौछार के बीच बुमराह और एंडरसन के बीच क्या कहासुनी हुई थी और कैसे यह कहासुनी तनातनी में तब्दील हो गयी, इसका खुलासा भारतीय क्रिकेटर आर अष्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर किया है। लार्ड्स में खेला गया भारत और इंग्लैंड टेस्ट खेल से कहीं आगे बढ़ता दिखा. दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैच में कई बार एक दूसरे से भिड़ते हुए दिखाई दिए. लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा का विषय रहा बुमराह-एंडरसन का विवाद।जिसने पूरे मैच की तस्वीर ही बदल दी. टीम इंडिया के स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने बताया है कि आखिर किस तरह से एंडरसन, बुमराह की बाउंसर्स से हैरान पड़ गए और बाद में उन्होंने ये बात कही भी. लॉर्ड्स के तीसरे दिन के अंत में जसप्रीत बुमराह ने एंडरसन को एक ऐसा ओवर डाला जो पूरे मैच की पहचान बन गया. बुमराह ने उस एक ओवर में एंडरसन पर लगातार बाउंसर्स मारे। एक एंडरसन के हेलमेट पर लगी. एक हाथ पर, एक छाती पर. एक आधी लगते-लगते बची. मैच के अंत में जब दोनों टीमों के खिलाड़ी वापस लौटने लगे तो एंडरसन ने बुमराह से कुछ ऐसा कहा जो एंडरसन जैसे सीनियर खिलाड़ी से बिल्कुल भी एक्सपेक्ट नहीं किया जा सकता. अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर को इस बारे में बताया. आश्विन ने कहा, ”मतलब जिमी बिल्कुल ऐसे कह रहे थे कि ‘हे मेट, तुम इतनी तेज़ गेंदबाज़ी क्यों कर रहे थे? क्या मैं भी तुम्हें इतनी तेज़ बोलिंग कर रहा था?’ ये बिल्कुल ऐसा था जैसे जिमी बुमराह से कह रहे हों कि ‘तुम वैसे तो लगातार 80 किलोमीटर प्रति मिनट गेंदबाज़ी कर रहे थे लेकिन मुझे देखते ही 90 किमी पर आ गए.” ”मेरे लिए जो सबसे हैरानी वाली बात थी वो यह कि ये कैसा सवाल हुआ. मैं मानता हूं कि वे हिल गए होंगे. हेलमेट पर गेंद लगना आसान नहीं है और मेरी उनके साथ सहानुभूति भी है. पर फिर भी, इस तरह का स्टेटमेंट जिमी के मुंह से सुन्ना मेरे लिए बेहद आश्चर्यजनक था.” इस घटना के बाद पांचवें दिन जब बुमराह की बल्लेबाज़ी आई तो इंग्लैंड ने इस बात का बदला लेना चाहा. लेकिन वह रणनीति इंग्लैंड पर उलटी पड़ गई. बुमराह और शमी ने मिलकर 89 रनों की नाबाद साझेदारी कर डाली जिसने पूरे मैच को ही पलट कर रख दिया. इस बारे में बात करते हुए अश्विन ने कहा, ”इंग्लैंड ने एंडरसन वाले कांड को काफी पर्सनली लिया. बुमराह ने कहा कि उसे तो पता भी नहीं था क्या हुआ. लेकिन हमने बुमराह को बताया कि एंडरसन ने उनके बारे में क्या बोला था. उसके बाद हम सब में एक अलग जोश आ गया. उसके बाद जो हुआ वो असाधारण था.” शमी और बुमराह की साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम पहले तो मैच में वापस आई. उसी मोमेंटम को टीम ने गेंदबाजी में जारी रखा और महज़ 53 ओवरों में इंग्लैंड की पारी को समेट दिया. और मैच को 151 रनों से जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. सीरीज़ का तीसरा मुक़ाबला 25 अगस्त को खेला जाएगा।