नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। पहले टी20 में नवोदितो के सहारे बड़ी जीत हासिल करने वाली रोहित की टीम इंडिया के सामने आज एजबेस्टन का वही मैदान होगा जिस पर इंग्लैंड ने भारत को टेस्ट में बुरी तरह पराजित कर दिया था, लेकिन इस चुनौती के साथ साथ रोहित शर्मा के सामने एक और चुनौती इस बात को लेकर है कि इस मैच में उनकी प्लेइंग इलेवन क्या हो……. विराट, बुमराह, जडेजा जैसे खिलाड़ियों की वापसी के चलते यह चुनौती ज्यादा कठिन लग रही है। आईए आपको बताते हैं क्या हो सकती है आज की प्लेइंग इलेवन… रोहित शर्मा और ईशान किशन की ओपनिंग जोड़ी का उतरना तय लग रहा है. ईशान किशन भले ही पिछले मैच में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन वह बडे़ स्तर के खिलाड़ी हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय है. मिडिल ऑर्डर में नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. वहीं, पांचवें नंबर के लिए हार्दिक पांड्या को जगह मिल सकती है. हार्दिक ने पहले टी20 मैच में तूफानी खेल दिखाया था. हार्दिक के पास वह कला है कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं. वहीं, विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋषभ पंत निभाते हुए नजर आएंगे. इंग्लैंड की पिचें हमेशा से ही फास्ट बॉलर्स की मददगार होती है. इन पिचों पर कहर बरपाने के लिए भारत के पास भुवनेश्वर कुमार, हर्षल और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज हैं. वहीं, स्पिन की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल निभाते हुए नजर आएंगे. ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा को जगह मिल सकती है. भुवनेश्वर कुमार के पास टी20 क्रिकेट में काफी अनुभव है, जो टीम के काम आ सकता है।
संभावित प्लेइंग इलेवनरोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और रवींद्र जडेजा।