90 की जर्सी में दिखेगी टीम इंडिया…… जडेजा ने खोला राज…

रविंद्र जडेजा

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया की जर्सी से पर्दा उठा दिया है…..इस जर्सी को देखते ही आप कह उठेंगे कि यह जर्सी तो हमने 90 के दशक में देखी है। जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी का तस्वीर शेयर की है. इसका लुक 90 के दशक में इस्तेमाल होने वाली जर्सी जैसा है. जडेजा ने भारतीय टीम की नई जर्सी का फोटो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. इस तस्वीर के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन दिया- 90 के दशक को याद करते हैं. मुझे तो ये जर्सी काफी पसंद आ रही है.भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने 18 से 22 जून के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया दो जून को रवाना होगी. फिलहाल, इस मैच के लिए चुने गए खिलाड़ी मुंबई में क्वारंटीन है और वहीं तैयारी कर रहे हैं। जडेजा भी इसमें शामिल हैं. उनके लिए आईपीएल 2021 काफी अच्छा रहा. उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया।

आईपीएल रद्द होने से पहले जडेजा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एक मैच में 28 गेंद में 62 रन की पारी भी खेली थी. इस मैच में उन्होंने आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की 6 गेंदों में पांच छक्कों की बदौलत 37 रन बनाए थे. भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीजवर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के बाद टीम इंडिया को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है. इसका पहला मैच नॉटिंघम(4-8 अगस्त), दूसरा लॉर्ड्स(12-16 अगस्त), लीड्स (25-29 अगस्त), ओवल (2-6 सितंबर) और पांचवां टेस्ट मैनचेस्टर में 10 से 14 सितंबर तक खेला जाएगा.ये है टीम इंडिया रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, केएस भरत।

Related Articles