टीम इंडिया को मिल गया फ्यूचर बल्लेबाज….40 छक्के जड़कर संदीप ने कहा…मैं हूं न…

संजय यादव

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। टीम इंडिया को अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल से मिलते हैं लेकिन अब टीएनपीएल से भी भारतीय टीम को फ्यूचर मिल रहा है…….. तमिलनाडु प्रीमियर लीग में एक बल्लेबाज ने अपने बल्ले से कमाल दिखाते हुए पूरे टूर्नामेंट में न सिर्फ सर्वाधिक रन बनाए हैं बल्कि 40 छक्के लगाकर यह जता दिया है कि टीम इंडिया में शामिल होने का वह हकदार है…… इस क्रिकेटर का नाम है संजय यादव…. आईए आपको बताते हैं संजय का पूरा लेखा जोखा… यूं तो तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022  का अंत निराशाजनक अंदाज में हुआ। 31 जुलाई को फाइनल मुकाबला लाइका कोवई किंग्स और चेपॉक सुपर गिल्लीज़ के बीच खेला जाना था, मगर बारिश के चलते मुकाबला रद्द हुआ और दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। इस सीजन नेल्लई रॉयल किंग्स के संजय यादव ने खूब सुर्खिया बटोरी, उन्होंने पूरे सीजन के दौरान 186.78 के स्ट्राइकरेट और 90 से अधिक की औसत से रन बनाए। उन्हें इस सीजन के बाद भारत का फ्यूचर सुपर स्टार भी कहा जा रहा है। टीएनपीएल 2022 में खेले 9 मैचों में संजय यादव ने 1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 452 रन बनाए। वह इस साल तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ बेस्ट औसत (90.40), सबसे ज्यादा शतक (1), सबसे ज्यादा अर्धशतक (5) और सबसे ज्यादा छक्के (40) लगाने वाले खिलाड़ी रहें। संजय यादव को उनके इस लाजवाब प्रर्दशन की वजह से मैन ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया।  हालांकि इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद वह अपनी टीम को फाइनल तक नहीं पहुंचा पाए। नेल्लई रॉयल किंग्स क्वालीफायर 2 में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई। टीएनपीएल के बाद संजय यादव का अगला टारगेट आईपीएल में परफॉर्म करने का होगा। वह इस साल मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, हालांकि उन्हें एक ही मैच खेलने का मौका मिला। संजय यादव का आईपीएल डेब्यू सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुआ था।

Related Articles