दूसरा टी20 हारी टीम इंडिया…कप्तान रोहित बोले….पैनिक नहीं होंगे…जवाब देंगे

रोहित शर्मा
d

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  वेस्टइंडीज ने कल रात दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को भले ही 5 विकेट की करारी हार दी हो लेकिन इससे कप्तान रोहित शर्मा को कोई खास फर्क नहीं पड़ा है…. वे कह रहे हैं हम पेनिक नहीं होंगे और अगले मुकाबले में इसका करारा जवाब देंगे…… हालांकि रोहित बल्लेबाजों से जरूर खफा नजर आए हैं। मैच हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा  ने कहा, सबसे पहले तो हमने बहुत ही कम स्कोर बनाया. बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं थे. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, जबकि पिच बैटिंग के लिए बिल्कुल मुफीद थी. लेकिन ऐसा हो सकता है, जब आप बैटिंग ग्रुप के साथ बदलाव करते हैं, तो ऐसा हो सकता है, लेकिन हम इससे सीख लेंगे. दूसरे टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आई. भारतीय टीम के लिए कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. आवेश खान को आखिरी ओवर देने पर रोहित शर्मा ने कहा, यह इन लोगों को अवसर देने के बारे में है. हम जानते हैं कि भुवी हमारे लिए क्या करते हैं. वह वर्षों से ऐसा कर रहा है. जब तक आप अवेश और अर्शदीप जैसे लोगों को मौका नहीं देंगे, आप कभी नहीं जान पाएंगे. लेकिन यह सिर्फ एक मैच की बात है. उनके पास कौशल और प्रतिभा है. मुझे वास्तव में गेंदबाजों और टीम पर गर्व है. इस तरह के लक्ष्य 13-14 ओवर में हासिल किए जा सकते हैं, लेकिन हमने इसे आखिरी ओवर तक खींच लिया. रोहित शर्मा ने आगे बोलते हुए कहा कि मैं गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश हूं. उन्होंने प्लान को सही तरीके को लागू किया. हमें अपनी बैटिंग में सुधार करने की जरूरत है, मैं बार-बार कहता आया हूं कि हम बल्ले से यही तरीका अपनाना चाहिए. इसको लेकर हम पैनिक नहीं करेंगे. एक हार के बाद हम कुछ नहीं बदलेंगे. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 139 रनों का टारगेट दिया, जिसे वेस्टइंडीज टीम ने 5 खोकर आसानी से हासिल कर लिया. भारत की तरफ से बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. कप्तान रोहित शर्मा अपना खाता तक नहीं खोल पाए. वहीं, श्रेयस अय्यर सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हो गए. भारत की हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. बल्लेबाजों की वजह से ही टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा।

Related Articles