नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। आपको लगता है कि केएल राहुल कहीं से भी कप्तानी करने के लायक है….. यह किसी आम आदमी का कहना नहीं है बल्कि बीसीसीआई के एक जिम्मेदार अधिकारी की जुबान से निकले शब्द हैं….इन्हें सुनकर तो अब यही लग रहा है कि राहुल कप्तान के तौर पर बोर्ड की ओर से फेलियर घोषित कर दिए गए हैं। नई दिल्ली साउथ अफ्रीका दौरे पर केएल राहुल की फ्लॉप कप्तानी देखने के बाद अब बीसीसीआई ने हैरान करने वाला बयान दिया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने केएल राहुल की कप्तानी को लेकर बड़ी बात कही है. बीसीसीआई अधिकारी का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब केएल राहुल की कप्तानी में भारत को दक्षिण अफ्रीका से वनडे सीरीज में 3-0 से हार झेलनी पड़ी है. जब बीसीसीआई अधिकारी से पीटीआई की तरफ से यह सवाल पूछा गया कि रोहित शर्मा की फिटनेस समस्याओं को देखते हुए क्या केएल राहुल को टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है. इस पर अधिकारी ने उल्टा सवाल पूछ लिया कि क्या आपको केएल राहुल साउथ अफ्रीका दौरे पर किसी भी नजरिए से कप्तान लगते हैं? ता दें कि केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के दौरे पर जितने मैचों में भी कप्तानी की है, सभी में भारत को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में थी, क्योंकि रोहित शर्मा चोटिल थे. केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतना घटिया खेल दिखाया कि साउथ अफ्रीका ने उसे तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हरा दिया. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी. विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद चर्चा तेज है कि भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा. ऐसे में भारत के अगले टेस्ट कप्तान की दौड़ में जहां रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे हैं तो भविष्य को ध्यान में रखते हुए केएल राहुल को भी टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन साउथ अफ्रीका में उनकी कप्तानी में जब भारत को तीन वनडे मैचों की सीरीज के सभी मैच में हार मिली तो इससे बीसीसीआई काफी परेशान भी है. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि केएल राहुल एक विकल्प है, लेकिन साउथ अफ्रीका में उनकी कप्तानी के नतीजों ने परेशानी में डाल दिया है. अधिकारी ने कहा, रोहित की गैरमौजूदगी में केएल विकल्प हैं लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे के बाद उन्हें जिस तरह की आलोचना मिल रही है वह हमारे लिए काफी परेशानी में डालने वाला है. चयन समिति की फरवरी में बैठक होने की संभावना है, जिसमें टेस्ट कप्तान पर चर्चा हो भी सकती है और नहीं भी, लेकिन अभी जल्दी कोई टेस्ट सीरीज नहीं है तो वह अभी टेस्ट कप्तान का ऐलान करने में और समय ले सकते हैं. अधिकारी ने कहा, श्हमने नए टेस्ट कप्तान के बारे में चर्चा नहीं की है, लेकिन हां रोहित शर्मा सबसे आगे हैं, लेकिन मेरे व्यक्तिगत विचार में उनकी फिटनेस टेस्ट कप्तानी के आड़े आ सकती है, मान लीजिए कि अगर उन्हें सभी प्रारूपों के लिए कप्तान बनाया गया तो क्या वह तीनो फॉर्मेट में अपनी फिटनेस के साथ न्याय कर पाएंगे? मुझे लगता है कि फिटनेस उनके रास्ते में आड़े आ रही है लेकिन साथ ही अगर चयनकर्ताओं को लगता है कि वह फिट हैं तो उन्हें टेस्ट की जिम्मेदारी दी जा सकती है और साथ ही यह उनका फैसला है. सुनील गावस्कर ने कहा, केएल राहुल के पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है. केएल राहुल ने पिछले 2 आईपीएल में केवल पंजाब किंग्स की कप्तानी की है. अगर आप आईपीएल में भी केएल राहुल की कप्तानी को देखें तो भी पंजाब किंग्स ने पिछले दो सालों में कुछ खास नहीं किया है. गावस्कर ने कहा, केएल राहुल ने इससे पहले कभी भी रणजी ट्रॉफी या लिस्ट ए में भी कप्तानी नहीं की है. इसलिए जब आप उन्हें कप्तान के रूप में सोचते हैं तो आपको धैर्य रखने की आवश्यकता होती है. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार के बाद विराट कोहली के पद से हटने के बाद केएल को भारत के अगले टेस्ट कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. वहीं, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे थे. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि राहुल की कप्तानी का सपना टूट सकता है. केएल राहुल बतौर कप्तान साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. बता दें कि अब भारत 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज में खेलता नजर आएगा. वनडे और टी20 सीरीज में बतौर कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है।
25/01/2022
0
202
Less than a minute
You can share this post!