मैड्रिड स्पेन मास्टर्स सुपर 300 टूर्नामेंट का फाइनल खेलेंगी सिंधु

मैड्रिड। दो बार ओलंपिक पदक जीतने वालीं पीवी सिंधु शनिवार (एक अप्रैल) को मैड्रिड स्पेन मास्टर्स सुपर 300 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गईं। उन्होंने सेमीफाइनल में सिंगापुर की येओ जिया मिन को सीधे गेमों में हराकर बाहर किया। सिंधु इस साल पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं। दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने इस मैच को 24-22, 22-20 से अपने नाम किया।

सिंधु की मिन के खिलाफ यह चौथी जीत है। वह सिंगापुर की इस खिलाड़ी के खिलाफ अब तक नहीं हारी। सिंधु पहले गेम में एक समय 15-20 से पीछे चल रही थीं। उन्होंने इसके बाद वापसी की और सात गेम पॉइंट बचाए। सिंधु ने पहले गेम को 24-22 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में भी सिंधु 1-4 से शुरू में पीछे चल रही थीं। उसके बाद उन्होंने लगातार अंक हासिल किए और 11-6 से आगे हो गईं। विश्व की 33वें नंबर की खिलाड़ी मिन ने सिंधु को कड़ी टक्कर दी और मैच को अंत तक रोमांचक बनाए रखा। सिंधु ने दूसरे गेम को 22-20 से जीतने में सफल रहीं।

पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने के बाद सिंधु का यह पहला फाइनल है। वह स्थानीय खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त कैरोलिना मारिन और इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया तुनजुंग के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता से भिड़ेंगी। इस जीत से सिंधु का मनोबल बढ़ेगा। वह चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वापसी करने के बाद से फार्म के लिए संघर्ष कर रही हैं। सिंधु नवंबर 2016 के बाद पहली बार शीर्ष 10 से बाहर हैं। वह प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप से पहले दौर में बाहर हो गई थीं। इसके अलावा इस महीने की शुरुआत में स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन खिताब का बचाव करने में विफल रहीं। वह जनवरी में इंडियन ओपन और मलेशिया ओपन के पहले दौर में बाहर हो गई थीं।

Related Articles