मैदान पर ही सुट्टा मार रहे थे शहजाद…फिर पड़ी डांट तो बोले सॉरी….

मोहम्मद शहजाद

ढाका/बिच्छू डॉट कॉम। कभी कभी सफलता इस कदर सिर  चढ़कर  बोलती है कि खिलाड़ी सब मर्यादाएं ही भूल जाता है ऐसा ही कुछ किया है अफगानिस्तान के बल्लेबाज  शहजाद ने…वे मैदान  पर  चल    रहे  मैच  के  दौरान ही  सिगरेट के  कश    मारने लगे….. जब बात  वॉयरल हो गयी और डांट पड़ी तो बोले माफ   करदो  अब ऐसा नहीं करूंगा….. बांग्लादेश की टी20 लीग बांग्लादेश प्रीमियर लीग  में अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद मिनिस्ट ग्रुप ढाका की टीम का हिस्सा हैं। शुक्रवार को लीग में दो मुकाबले होने थे, लेकिन बारिश की वजह से दोनों को रद्द करने पड़े। एक मैच में मिनिस्ट ग्रुप ढाका को कोमिला विक्टोरियन से भिड़ना था। इस मैच के शुरू होने के इंतजार में दोनों टीमों के खिलाड़ी शेर ए बंग्ला स्टेडियम पर थे, तभी मोहम्मद शहजाद को सिगरेट  पीते देखा गया। कुछ ही समय में उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस घटना पर मैच अधिकारियों की भी नजर गई। उन्होंने एक्शन लेते हुए शहजाद को फटकार लगाई। उनका एक्शन बीसीबी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 का उल्लंघन है, जो आचरण जो खेल की भावना के विपरीत है से संबंधित है। जिसके कारण उनके अनुशासनात्मक खाते में एक डीमेरिट पॉइंट भी जोड़ दिया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर बताया कि शहजाद ने अपनी गलती मान ली है, जिसकी वजह से सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैच रेफरी नीयामुर रशीद ने उनके ऊपर यह आरोप लगया था। रिपोर्ट की माने तो सबसे पहले ढाका टीम के कोच मिजनुर रहमान ने शहजाद को मैदान पर स्मोक करने से रोका था। इसके बाद तमीम इकबाल ने विकेटकीपर बल्लेबाज को ड्रेसिंग रूम में जाने को कहा। इस घटना के बारे में बोलते हुए तकनीकी समिति के बीसीबी संयोजक रोकीबुल हसन ने विकेटकीपर बल्लेबाज की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि मैदान के अंदर स्मोक करने पर पूरी तरह पाबंदी है। इस टूर्नामेंट में शहजाद बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्हें अभी तक 6 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, जिसमें उनके नाम 20 की औसत से 120 रन हैं। वे 4 बार दहाई के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए। उनकी दो अन्य पारियां 53 और 42 रन की रही।

Related Articles