नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। फ्लॉप चल रहे विराट कोहली अब वीरेंद्र सहवाग के निशाने पर भी आ गए हैं…… टेस्ट के दौरान बेयरस्टो और कोहली के बीच हुई स्लेजिंग पर तंज कसते हुए सहवाग का कहना है कि बेयरस्टो का शतक बनवाने के पीछे विराट का ही हाथ है……. एक समय वह कछुए की चाल से रन बना रहा था लेकिन कोहली की स्लेजिंग के बाद वह बेहद आक्रामक हो गया और शतक बना डाला……. आईए आपको बताते हैं क्या और क्यों कहा सहवाग ने… भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली पर अपने अंदाज में तंज कसा. पूर्व कप्तान मैच के दूसरे और तीसरे दिन काफी आक्रामक नजर आए और उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को बार बार उकसाने का प्रयास भी किया. अपनी पारी की शुरुआत में बेयरस्टो बेहद धीमी रफ्तार में रन बना रहे थे. उन्होंने एकाएक रनों की रफ्तार में इजाफा किया और टी20 के अंदाज में खेलते हुए नजर आए. सहवाग ने विराट की स्लेजिंग को ही बेयरस्टो के आक्रामक रूप के लिए जिम्मेदार ठहराया. सहवाग ने ट्वीट किया विराट कोहली द्वारा स्लेजिंग से पहले जॉनी बेयरस्टो की स्ट्राइक रेट 21 की थी. स्लेजिंग के बाद वो बढ़कर 150 की हो गई. पुजारा की तरह खेल रहा था. कोहली ने पंत बनवा दिया स्लेजिंग करके बेवजह. बता दें कि जॉनी बेयरस्टो ने अपनी पारी की पहली 60 गेंदों पर महज 13 रन ही बनाए थे. इसके बाद बाकी 80 गेंदों पर उनके बल्ले से 93 रन आए. एक वक्त ऐसा भी था जब वो 10 ओवर बल्लेबाजी के बाद के ओवर्स में 150 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के लिए कमेंट्री करते हुए सहवाग ने कहा कि एकाएक 20 का स्ट्राइक रेट 120 का हो गया. कहीं न कही विराट ने वो चिंगारी लगाई जिसका असर बेयरस्टो की बल्लेबाज में देखने को मिला. कमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ ने भी सहवाग के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि विराट की स्लेजिंग गलत वक्त पर हुई. जिसके चलते इसका फायदा विरोधी टीम को मिला।
04/07/2022
0
195
Less than a minute
You can share this post!