सात्विक-चिराग की जोड़ी ने डेनियल-वेस्टेरगार्ड को दी मात

बर्मिंघम। भारत के सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहुंच गई है। सात्विक-चिराग ने डेनमार्क के डेनियल लुंडगार्ड और मैड्स वेस्टेरगार्ड को सीधे गेम में हराया। पिछले महीने पिता के निधन के बाद वापसी करने वाले सात्विक ने अपने जोड़ीदार चिराग के साथ मिलकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया और 40 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-15 से जीत दर्ज की।

एशियाई खेलों की चैंपियन सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी राउंड ऑफ 16 के दौर में गुरुवार को चीन की हाओ नान जेई और वेई हान झेंग का सामना करेगी। दिन के अन्य मैचों में लक्ष्य सेन का सामना पुरुष एकल वर्ग में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से होगा, जबकि मालविका बंसोड़ जापान की तीसरी वरीयता प्राप्त और दो बार की विश्व चैंपियन अकाने यामागुची का सामना करेंगी। मालविका ने इससे पहले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के अपने डेब्यू मैच में सिंगापुर की यिओ जिया मिन को हराया था। विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर मौजूद त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद का सामना आठवीं वरीयता प्राप्त कोरियाई जोड़ी ही जियोंग किम और ही योंग कोंग की जोड़ी से होगा।

इससे पहले, महिला एकल वर्ग में बुधवार को बड़ा झटका लगा था और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू का सफर पहले ही दौर में थम गया था। सिंधू को पहले दौर में कोरिया की किम गा युन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। सिंधू ने किम के खिलाफ पहला गेम जीता था, इसके बावजूद तीन गेम तक चले मैच में हारकर बाहर हो गईं। पैर की मांसपेशियों में चोट के बाद वापसी कर रहीं 29 साल की सिंधू को एरेना बर्मिंघम में एक घंटे से कुछ अधिक समय चले मुकाबले में दुनिया की 21वें नंबर की खिलाड़ी किम के खिलाफ 21-19, 13-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा था।

Related Articles