सानिया मिर्जा….पति शोएब से तलाक के बाद अब कहेंगी खेल को अलविदा….दुबई में खोलेंगी एकेडमी…..

सानिया मिर्जा

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। सानिया मिर्जा…… एक ऐसा नाम जिसका संबंध भारत और पाकिस्तान दोनों से रहा…. भारत में सम्मान मिला तो पाकिस्तान में प्यार लेकिन अब सानिया ने दोनों को अलविदा कहने का मन बना लिया है…… पाकिस्तानी पति शोएब से तो तलाक करीब करीब तय ही है और अब सानिया ने फैसला कर लिया है कि जल्द ही वे खेल को भी अलविदा कह देंगी और अब बच्चों को सिखाने का काम करेंगी।
सानिया मिर्जा  ने 2003 से प्रो-टेनिस खेलना शुरू किया था. यानी आज से लगभग 20 साल पहले. अब यह भारतीय टेनिस स्टार संन्यास लेने का मन बना चुकी है और उन्होंने अपना अंतिम टूर्नामेंट भी तय कर लिया है. उन्होंने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक  से शादी की थी, लेकिन अभी दोनों का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है. बीच-बीच में तलाक की खबरें आ रही हैं. 36 साल की सानिया फरवरी में दुबई में होने वाले डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट के बाद संन्यास लेने जा रही हैं. उन्होंने 2022 के अंत में ही संन्यास लेने का ऐलान किया था, लेकिन चोट के चलते वे साल के अंतिम 6 महीने में किसी तरह के टूर्नामेंट में नहीं उतर सकीं।
सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन में कजाखस्तान की एना डेनिलिना के साथ उतरेंगी. यह उनका अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होगा. पिछले साल चोट के कारण वे यूएस ओपन में नहीं उतर सकी थीं. सानिया ने  बात करते हुए कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं वो इंसान हूं, जो अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती हूं. इसलिए मैं चोट के कारण बाहर नहीं होना चाहती. इसलिए अभी भी ट्रेनिंग ले रही हूं. वास्तव में मेरे दिमाग में भावनात्मक रूप से इतना आगे बढ़ने की क्षमता नहीं है. ऐसे में अपने खेल को आगे बढ़ाना अब मुश्किल है।
सानिया मिर्जा ने कहा कि वे अपने खेल के अनुभव को शेयर करना चाहती हैं. वे दुबई में लगभग 10 साल से रह रही हैं. ऐसे में संन्यास के बाद वे हैदराबाद के अलावा यहां भी एकेडमी चलाएंगी. मालूम हो कि दुबई टेनिस चैंपियनशिप की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. सानिया ने डबल्स में नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने के अलावा 6 ग्रैंड स्लैम टाइटल भी जीत चुकी हैं. सिंगल्स कैटेगरी में उनकी बेस्ट रैंकिंग 27 रही है, 2005 में तब वे यूएस ओपन के चौथे राउंड में पहुंचने में सफल रही थीं।
मालूम हो कि साल 2010 में टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी. इस समय वे अपने करियर के सबसे अहम पड़ाव पर भी थीं. दोनों का एक बेटा भी है।

Related Articles