इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन के प्री क्वार्टर फाइनल में साइना

साइना

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। साइना और लक्ष्य इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचेजकार्ता। साइना नेहवाल और लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की है। साइना ने चीनी ताईपे की पाई यू पो को तीन गेमों के संघर्ष में 21-15, 17-21, 21-15 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

वहीं इंडिया ओपन में अंतिम 16 में बाहर होने वाले लक्ष्य ने उभरते शटलर जापान को कोडाई नराओका को सीधे गेमों में 21-12, 21-11 से हराया। लक्ष्य अगले दौर में मलयेशिया के एनजी यांग से खेलेंगे। वहीं किदांबी श्रीकांत को इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रुस्तावितो ने 10-21, 22-24 से हराया। इंडोनेशिया के चिको आउरो ड्वी ने कड़े संघर्ष में प्रियांशु राजावत को 18-21, 21-18, 21-18 से हराया। एचएस प्रणय को जापान के कांता सुनेयामा ने 19-21, 10-21 से हराया।

Related Articles