भारत-पाक मैच पर बात करने का मतलब नहीं: रोहित

रोहित शर्मा

मेलबर्न/बिच्छू डॉट कॉम। ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप की शुरुआत रविवार से हो रही है। पहले क्वालिफायर राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद 22 अक्तूबर से सुपर 12 राउंड शुरू होगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले सभी 16 टीमों के कप्तान आपस में मिले और साथ में फोटो भी खिंचाई। इस दौरान पत्रकारों और स्थानीय लोगों ने सभी कप्तानों से कुछ सवाल भी किए। सवालों का जवाब देने के अलावा सभी कप्तानों ने मिलकर बाबर आजम का जन्मदिन भी मनाया। बाबर का यह जन्मदिन बेहद खास रहा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच बाबर के लिए केक लेकर आए थे। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर रोहित शर्मा ने कहा “जब हम एशिया कप के दौरान पाकिस्तान से मिले, तो हम अपने परिवार, जीवन और हमारे पास कौन सी कारें हैं, इस बारे में बात कर रहे थे। हम उनके खिलाफ खेल के महत्व को समझते हैं, लेकिन हर समय इसके बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है।”

इस दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि सूर्या इस वर्ल्ड कप में टीम के एक्स फैक्टर होंगे। वहीं, शमी पर रोहित ने कहा कि वह उन्हें ब्रिस्बेन में कल के अभ्यास में देखने के लिए उत्सुक हैं। रोहित ने कहा “सूर्या हमारे एक्स-फैक्टर हो सकते हैं। उम्मीद है कि वह अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखेंगे। वह बहुत आत्मविश्वास से भरे खिलाड़ी हैं और वर्तमान में उनके पास आत्मविश्वास और लय है।” मोहम्मद शमी को लेकर रोहित ने कहा “मोहम्मद शमी को मैंने अब तक नहीं देखा है। लेकिन मैंने उसके बारे में जो कुछ भी सुना है वह अच्छा है। एनसीए में उनके कुछ पूरे सत्र किए थे। रविवार को हमारा ब्रिस्बेन में अभ्यास सत्र है और मैं शमी को देखने और उसी के अनुसार मेरी कॉल लेने के लिए उत्सुक हूं।
बाबर आजम प्रेस-मीट के दौरान आत्मविश्वास से भरे और तनावमुक्त दिखे। बाबर ने दावा किया कि उनका पेस आक्रमण वर्तमान में विश्व का सर्वश्रेष्ठ है और उन्हें भारत के खिलाफ और पूरे टी20 विश्व कप के दौरान अच्छी स्थिति में रखना चाहिए। बाबर आजम ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा “ये (रोहित शर्मा) मुझसे बड़े हैं और मैं कोशिश करता हूं कि जितना हो सके इनसे एक्सपीरियंस लूं। क्योंकि इन्होंने इतना खेला है, जितना सीखेंगे उतना हमारे लिए अच्छा है।” बाबर ने कहा, ‘पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रेष्ठ में से एक है। हम इस विभाग में किसी से पीछे नहीं हैं। सभी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। शाहीन अफरीदी के शामिल होने से यह और भी शक्तिशाली हो जाएगा। अफरीदी और फखर जमान फिट हैं और अभ्यास करेंगे।”

इस दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि 2007 से लेकर 2022 तक टी20 का खेल काफी बदला है। अब सभी टीमें ज्यादा रिस्क लेने के लिए तैयार हैं और कप्तान नतीजे की चिंता किए बगैर बेफिकर होकर खेलने पर जोर देते हैं। मेरे हिसाब से इस फॉर्मेट को खेलने का यह सही तरीका है। रोहित ने कहा कि भारतीय टीम भी इसी अंदाज में खेलने की कोशिश कर रही है। यह ऐसा फॉर्मेट है, जिसमें रिस्क है, लेकिन इसी से हमें बेहतर नतीजे भी मिलते हैं। आपको रिस्क लेने के लिए बहादुरी दिखानी पड़ती है, तभी नतीजे मिलते हैं।

Related Articles