राशिद चाहते हैं कि उन्हें ज्यादा कीमत मिले…. तो हमने भी उन्हें छोड़ दिया….. जा जी ले अपनी जिंदगी…..

 राशिद खान

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  दुनिया के नामी गेंदबाजों में शुमार राशिद खान को इस बार उनकी आईपीएल टीम सनराइजर्स द्वारा रिटेन नहीं किए जाने को लेकर चल रहे कयासों के बीच टीम प्रबंधन ने साफ किया है कि राशिद खुद चाहते थे कि उनकी बोली लगे और उन्हें ज्यादा पैसा मिले…. बस उनकी यही ख्वाहिश पूरी करने के लिए हमने उन्हें छोड़ दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को रिलीज कर दिया है। आईपीएल 2022 के टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी। सनराइजर्स हैदराबाद ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, अब्दुल समद और उमरान मलिक को रिटेन करने का फैसला लिया। राशिद खान के बाहर करने के लिए एसआरएच के फैसले से क्रिकेट फैंस हैरान थे। सनराइजर्स के सीईओ के शानमुगम ने बताया कि आखिर उन्होंने इस स्टार खिलाड़ी को क्यों रिलीज किया। राशिद खान की गिनती टी-20 के सफलतम गेंदबाजों में होती है। के शानमुगम ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि उन्होंने राशिद को क्यों जाने दिया। उन्होंने कहा, श्अगर कोई खिलाड़ी कीमत के कारण नीलामी में जाना चाहता है तो हम उसके फैसले का सम्मान करते हैं। हम देखेंगें कि कि क्या नीलामी में सही कीमत चुकाकर उसे खरीद सकते हैं। दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी के पहले हफ्ते में मेगा ऑक्शन होने की उम्मीद हैं। इस ऑक्शन में एसआरएच भी कोशिश करेगी कि वो इस स्टार स्पिनर को अपनी टीम में शामिल करे। उन्हें ऑक्शन में बड़ी कीमत चुका कर खरीदने की होड़ होगी। हैदराबाद ने केन विलियमसन को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया। वहीं अब्दुल समद को 4 करोड़ और युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया। राशिद खान ने साल 2017 में अपना आईपीएल डेब्यू एसआरच की तरफ से किया था। स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक राशिद खान की बातचीत आईपीएल में जुड़ने वाली दो नई टीमों के साथ हो रही है। गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में दस टीमें हिस्सा लेंगी। आईपीएल की पुरानी टीमों के लिए मेगा ऑक्शन में पर्स 90 करोड़ रुपये तक का है।

Related Articles