मैड्रिड। पीवी सिंधू का आठ माह में पहला खिताब जीतने का प्रयास सफल नहीं हुआ। उन्हें रविवार को मैड्रिड स्पेन मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में इंडोनेशिया की ग्रिगोरिया मारिस्का तुनजुंग के हाथों 8-21, 8-21 से करारी हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला सिर्फ 29 मिनट तक चला, जहां सिंधू ग्रिगोरिया को कोई चुनौती पेश नहीं कर पाईं।
फाइनल में उतरने से पहले सिंधू का विश्व नंबर 12 और 23 वर्षीय ग्रिगोरिया के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 7-0 था। कोरियाई कोच पार्क ताई संग को छोड़ने के बाद बुलंदशहर के विधि चौधरी से कोचिंग ले रहीं सिंधू बिना कोई गेम गंवाए इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन वह खिताबी मुकाबले में बिलकुल रंग में नहीं दिखीं। सिंधू बीते सप्ताह ही विश्व बैडमिंटन की रैकिंग से सात साल बाद शीर्ष 10 से बाहर हुई हैं। दोनों ही गेम में ग्रिगोरिया ने सिंधू पर शुरुआती बढ़त हासिल की। वह उन्हें पीछे खिलाकर नेट पर आक्रमण करती रहीं, जिसका सिंधू के पास जवाब नहीं था। पीवी सिंधू शुरुआत से ही लय में नहीं थीं। पहला सेट उन्होंने 8-21 के अंतर से गंवाया। पहले सेट में एकतरफा हार के बाद सिंधू से दूसरे सेट में वापसी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह दूसरा सेट भी इसी अंतर से हार गईं और खिताब जीतने से चूक गईं।