नई दिल्ली। मौजूदा राष्ट्रीय विजेता जी साथियान और टी रीथ रिश्या ने यहां पीएसपीबी अंतर संस्थानिक टेबल टेनिस टूर्नामेंट में क्रमश : पुरुष और महिला एकल के खिताब जीत लिए। ओएनजीसी के साथियान ने पुरुष एकल के फाइनल में दिग्गज खिलाड़ी अचंता शरत कमल को 4-1 से हराया।
वहीं, आईओसीएल की रिश्या ने महिला एकल के फाइनल में यशस्विनी घोरपड़े को 4-3 से पराजित करके खिताबी ट्रॉफी अपने नाम की। साथियान ने अनुभवी खिलाड़ी शरत के खिलाफ पहले दो गेम 11-5 और 11-9 से जीते। इसके बाद शरत ने वापसी करते हुए 11-5 से तीसरा गेम जीता।
अगले दो गेम काफी कड़े रहे लेकिन साथियान ने कम गलतियां करते हुए 11-8 और 12-10 से जीत दर्ज की। महिला एकल के फाइनल में यशस्विनी ने पहला गेम 11-9 से जीता। फिर अगला गेम रीथ ने 11-4 से अपने नाम करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। फिर वह अगले दो गेम हार गईं। लग रहा था कि यशस्विनी मैच जीत जाएंगी लेकिन रीथ ने अगले लगातार तीन गेम जीतकर मुकाबला 4-3 से अपने नाम कर लिया।