पाकिस्तानी गेंदबाज बोला…. आईपीएल और पीएसएल में बहुत अंतर है लेकिन…

वहाब रियाज

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज इंडियन प्रीमियर लीग के मुरीद हो गए हैं उनका मानना है कि आईपीएल एक बेहद सफल और कारगर प्रतियोगिता है जिसके जरिए टेलेंट मिल रहा है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भले ही आईपीएल की तुलना में पाकिस्तान क्रिकेट लीग का कोई मुकाबला न हो लेकिन तेज गेंदबाजों को ढूढ़ने में पीएसएल का जवाब नहीं है। इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीगों में से एक है। यह टूर्नामेंट भारत समेत दुनियाभर के बड़े खिलाड़ियों को इसमें खेलने के लिए आकर्षित करता है। इस लीग की शुरुआत 2008 से हुई है और अब तक इसके 14 सीजन (वर्तमान सीजन कोविड-19 के चलते स्थगित) खेले जा चुके हैं। इस लीग का मेजबान होने के नाते भारत को इसका फायदा भी काफी हुआ है और टीम को कई नए सितारे मिले हैं। आईपीएल टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने अपनी बात रखी है और इसकी जमकर तारीफ की है। इसके अलावा इस टूर्नामेंट में उन्हें एक कमी भी नजर आई, जिसका उन्होंने विशेष उल्लेख किया है।क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए वहाव रियाज कहते हैं कि, आइपीएल एक ऐसी लीग है, जहां दुनिया के सभी टॉप इंटरनेशनल खिलाड़ी आते हैं और खेलते हैं। आप आइपीएल से पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की तुलना नहीं कर सकते हैं। मुझे ऐसा लगता है, आइपीएल का स्तर बिल्कुल ही अलग है। उनकी प्रतिबद्धता, जैसे कि वे लोग चीजों को चलाते हैं, चीजों का तालमेल बिठाते हैं, खिलाड़ियों को ड्राफ्ट करते हैं, यह सबकुछ एकदम से ही अलग होता है।पाक तेज गेंदबाज ने साथ ही कहा कि,  जब गेंदबाजी की बात आती है तो पीएसएल का स्तर आईपीएल या अन्य टी-20 लीगों के मुकाबले काफी बढ़ जाता है। पीएसएल ने इस मामले में सबको साबित कर दिया है। वहाब कहते हैं कि, जिस तरह के गेंदबाज पीएसएल में मिलते हैं, उस तरह के तेज गेंदबाज अन्य टी-20 लीगों में मिलना मुश्किल हैं। एक यही वजह है कि पीएसएल में हमें ज्यादा हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को नहीं मिलते हैं, जबकि अन्य लीगों में ऐसा अधिकतर होता है।

Related Articles